बांधवगढ़ को सम्पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु विषय विशेषयों के माध्यम से सर्वे कराकर कार्ययोजना बनाई जाएगी- कलेक्टर
बांधवगढ ताला के रैनवो रिसोर्ट में एक दिवसीय रिजॉर्ट्स के मैनेजर्स की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बांधवगढ़ को सम्पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन व अन्य कार्यों की दिशा में आवश्यक निर्णय लिए जाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई ।
देश, विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए बांधवगढ आकर्षण का केंद्र बन सके
कलेक्टर ने कहा कि बांधवगढ़ को सम्पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु विषय – विशेषयों के माध्यम से सभी प्रकार की स्थितियों का विस्तृत सर्वे कराकर कार्ययोजना बनाई जाएगी , इसके बाद कार्ययोजना के स्वरूप उसका सुचारू रूप से संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।ताकि देश, विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए बांधवगढ आकर्षण का केंद्र बन सके। उन्होने रिसोर्ट के मैनेजरो से कहा कि रिसोर्ट के आस पास साफ सफाई का वातावरण रखें। उन्होने ग्रामीण विकास विभाग वन विभाग, पर्यटन, एवं अन्य विभागों से समन्वय कर जिले की अनमोल धरोहर की मिट्टी और हवा की शुद्धता को बनाये रखने के लिए सभी अपना योगदान देने की अपील की गई है।
रिसोर्टाे के लिए एक अच्छी पहल
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, उप संचालक बीटीआर विवेक सिंह ने कहा कि बांधवगढ स्थित रिसोर्टाे के लिए यह एक अच्छी पहल है । रिसोर्ट एवं उसके आस पास के साफ सफाई रहने पर वातावरण भी शुध्द रहेगा और देशी विदेशी सैलानी भी आकर्षित होगे । कार्यशाला मे राज्य सलाहकार व्दादरा विस्तार पूर्वक ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर जानकारी दी गई
कार्यशाला में इनकी रही उपस्थिति
कार्यशाला में कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, उप संचालक बीटीआर विवेक सिंह, राज्य सलाहकार सौरभ खंडेलवाल , स्वच्छता समन्वयक मनीषा काण्ड्रा , जनपद पंचायत करकेली मानपुर पाली के सहायक यंत्री एवं उप यंत्री व रिजॉर्ट एरिया से संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं बांधवगढ़ के सभी रिजॉर्ट्स के मैनेजर्स उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट- योगेश खंडेलवाल उमरिया
Leave a comment