Policewala
Home Policewala बांधवगढ़ में संत कबीर दर्शन यात्रा के तहत 25 एवं 26 दिसंबर को आयोजित होगे कार्यक्रम
Policewala

बांधवगढ़ में संत कबीर दर्शन यात्रा के तहत 25 एवं 26 दिसंबर को आयोजित होगे कार्यक्रम

उमरिया

दर्शन यात्रा हेतु 8 बजे से सायं 5 बजे तक की दी अनुमति,कलेक्टर ने कानून एवं मेला संचालन व्यवस्था हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट किया नियुक्त

दर्शनार्थी आस्था,आत्म सुरक्षा एवं स्वच्छता के साथ पूरी करे यात्रा – कलेक्टर

सदगुरू कबीर धर्मदास सेवा आश्रम ताला ग्राम स्थित कबीर मंदिर में 25 एवं 26 दिसंबर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाऐगे । 25 दिसंबर को 3 बजे से भजन ,सत्संग एवं प्रवचन का कार्यक्रम तथा 26 दिसंबर को प्रातः 7 बजे से गुरू महिमा पाठ पूनोमहात्तम पाठ तथा प्रातः 7 बजे से दर्शन यात्रा, सायं 6 बजे चौका आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा ।कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य की अध्यक्षता में यात्रा के आयोजन संबंधी बैठक संपन्न हुई । जिसमें निर्णय लिया गया कि बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व नेशनल पार्क में प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक दर्शनार्थियों को प्रवेश मिल सकेगा । मध्यान्ह 12 बजे के बाद से दर्शनार्थियों को वापस होना होगा । कलेक्टर ने कहा कि यह यात्रा आस्था एवं विश्वास का प्रतीक है।दर्शनार्थी समूह बनाकर जाएं तथा अपनी सुरक्षा की जवाबदारी भी लें।पार्क के अंदर वन्य प्राणी, पशु पशुओ का भ्रमण बना रहता है , इसलिए वहां ऐसा कोई कार्य नही करें जिससे जन-धन की हानि हो।साथ ही स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाए।

कलेक्टर ने कानून एवं मेला संचालन व्यवस्था हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं मेला प्रभारी अधिकारी किया नियुक्त

 

कलेक्टर बुध्देष कुमार वैद्य ने सदगुरू कबीर धर्मदास साहब वंषावली व्दारा कबीर गुफा तक कबीर दर्षन यात्रा पूर्व की भांति इस वर्ष भी 26 दिसंबर को ताला स्थित सदगुरू कबीर धर्मदास सेवाश्रम से किले स्थित कबीर गुफा तक दर्षन यात्रा 8 बजे से सायं 5 बजे तक दर्शन की अनुमति दी गई है ।कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कानून एवं शांति व्यवस्था तथा मेला संचालन व्यवस्था हेतु के डी पनिका तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तहसील मानपुर को मेला प्रभारी , राजेंद्र त्रिपाठी सीईओ जनपद पंचायत को मेला प्रभारी तथा पुष्पा सिंहवन परिक्षेत्राधिकारी वन परिक्षेत्र ताला को सहायक मेला प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। अधिकारी गण कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी होेगे ।

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

बैठक में पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू , उप संचालक बीटीआर विवेक सिंह, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी तथा संत कबीर आश्रम के पंडा महंत हरीश दास उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट योगेश खंडेलवाल उमरिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Justin Trudeau: Anti-India Stance and Global Embarrassment

Canada’s acting Prime Minister Justin Trudeau has been facing severe criticism for...

राष्ट्रीय व्यापार मेला चंदेरी में उमड रही भारी भीड़

मेरठ हेंडलूम के बने जेंट्स कुर्ते शर्ट पेंट बने आकर्षण के केंद्र...

अब आकाशवाणी पर भी गूंजेंगी.. सेफ क्लिक अभियान की गूंज।

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर पुलिस द्वारा आकाशवाणी के साथ मिलकर चलाया जा...

सुंदर-सुंदर गुलाबों को निहारते हुए, नागरिकगण सायबर अपराधों के प्रति भी हुए जागरूक।

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर पुलिस की टीम ने मालवा रोज सोसाइटी की...