पन्ना मध्यप्रदेश
पन्ना जिले में परिवहन विभाग द्वारा रेवड़ी की तरह बसों के परमिट बांट दिए गए जिसके चलते बस संचालन करने वाले बस स्टॉप को सवारियों को बैठालने के साथ साथ परमिट के समय पर बस पहुंचाने की जल्दबाजी रहती है। बस के परमिटों में समय के ज्यादा अंतराल न होने के चलते कई बार बस स्टाफ द्वारा बस को तेजगति से दौड़ाते है।vजिसके चलते बस हादसे होने की घटनाएं भी कई सामने आती है। मगर इसके बावजूद भी नींद में सोए हुए सम्बंधित विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही के शिकार आये दिन यात्रियों को होना पड़ रहा है।।
ताजा मामला एक बार फिर देवेंद्रनगर क्षेत्र से निकलकर सामने आया जहाँ पन्ना से सतना जा रही प्राची कोच बस क्रमांक एमपी 16 पी 0210 तेज रफ्तार की शिकार होकर पलट गई। हादसे के समय बस में 40 से 50 यात्री सवार होना बताया जा रहा है, यात्रियों के अनुसार, बस तीन मिनट लेट थी इसलिए चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में तेज गति से बस चला दी। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
सूचना मिलते प्रशासन मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, इस हादसे में लगभग 20 यात्री घायल हुए, गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों—हारबाई गांधर्व (82 वर्ष, अजयगढ़), प्रेमलता विश्वकर्मा (50 वर्ष, छतरपुर), और संतोष सेन (23 वर्ष, ग्राम ऊंचेरा) को पन्ना जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। अन्य घायलों का इलाज देवेंद्रनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।।
रिपोर्ट- आशिक खान
Leave a comment