पिछले 24 घंटे में 40.4 एमएम बारिश
बस्तर संभाग में नदी-नालों में ऊफान
12 जिलों में भारी बारिश के आसार
Chhattisgarh monsoon Alert update: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में भारी से अति भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। बस्तर और रायपुर संभाग में नदी-नाले ऊफान पर हैं।
कई गांवों का संपर्क टूट गया है। इस बीच 24 घंटे में लगभग 40.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के आधे जिलों में अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी रायपुर के अनुसार आज प्रदेश में रायपुर, बस्तर और दुर्ग संभाग में अच्छी बारिश (Chhattisgarh monsoon Alert update) के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज 5 जिलों में ऑरेंज जारी किया है। जबकि 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की है।
पुल पर जवान किए तैनात
आज रायपुर और बस्तर संभाग में जोरदार बारिश (Chhattisgarh monsoon Alert update) हो रही है। बस्तर की शबरी नदी उफान पर है। नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।
वहीं सुकमा जिले की मिंटो नदी में बाढ़ से एर्राबोर इलाके में एनएच-30 पर बने पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। एहतियात के तौर पर यहां जवान तैनात कर दिए गए हैं।
अंतागढ़ में तेज बारिश का दौर शुरू
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh monsoon Alert update) के अंतागढ़ जिले में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। कोयलीबेड़ा ब्लॉक के धूट्टा पुल में बना बाइपास बह गया है। इससे आवागम पूरी तरह से रुक गया है।
इस दौरान 2 BSF कैंप समेत 12 गांव से ज्यादा इलाकों में संपर्क टूट गया है। कोयलीबेड़ा ब्लॉक मुख्यालय का संपर्क टूट गया है। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन पुल के बाजू में जो बाइपास बनाया है, वह बह गया है।
इससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। तेज बारिश के चलते कोयलीबेड़ा ब्लॉक के धूट्टा पुल में बना बाईपास बह गया। दो बीएसएफ �
हरिहरसिह ठाकुर
पुलिस वाला न्यूज जगदलपुर
Leave a comment