Policewala
Home Policewala बस्तर के अमर क्रांतिकारियों के स्मृति में निर्मित भूमकाल चौक का हुआ लोकार्पण
Policewala

बस्तर के अमर क्रांतिकारियों के स्मृति में निर्मित भूमकाल चौक का हुआ लोकार्पण

समाचार

बस्तर के क्रांतिकारियों की शहादत अविस्मरणीय- वन मंत्री श्री केदार कश्यप

जगदलपुर

07 जुलाई 2024/ देश की आजादी में अपनी कुर्बानी देने वाले बस्तर के जननायकों की स्मृति में रविवार को जगदलपुर शहर के ह्रदय स्थल में भूमकाल चौक का लोकार्पण किया गया।

बस्तर विकास प्राधिकरण मद के अंतर्गत 15 लाख रुपए की लागत से निर्मित भूमकाल चौक का लोकार्पण वन एवं जल संसाधन मंत्री श्री केदार कश्यप,सांसद बस्तर श्री महेश कश्यप सहित विधायक जगदलपुर श्री किरणदेव द्वारा किया गया। इस अवसर पर वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने भूमकाल विद्रोह के विषय में क्रांतिकरियों योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि बस्तर में हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ कई विद्रोह किये। शहीद गुंडाधुर शहीद डेबरीधुर तथा कई अमर शहीदों ने बस्तर व आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। इसमें एक प्रमुख आंदोलन भूमकाल विद्रोह रहा है जिसमें हमारे पूर्वजों ने बस्तर की जल,जंगल और जमीन को अंग्रेजों से बचाने के लिए महत्ती भूमिका निभाई जो अविस्मरणीय है। इन वीर शहीदों के फलस्वरूप हम अपने बस्तर में अब खुशहाल रह रहे हैं। उन्होंने बस्तर के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार की कटिबद्धता व्यक्त करते हुए इस दिशा में निरन्तर सजगता के साथ पहल करने का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर सांसद बस्तर श्री महेश कश्यप ने कहा कि हमारे महापुरुषों का बहुत बड़ा इतिहास रहा है हमारे जनजातीय क्रांतिकारियों ने आजादी के लिए अंग्रेजों के खिलाफ कई लड़ाईयां लड़ी। हमारे पूर्वजों ने हमारी संस्कृति को बचाने के लिए काफी संघर्ष किया है। उनकी शहादत के स्मरण में निर्मित यह भूमकाल चौक हमें हमेशा प्रेरित करेगी।

वहीं विधायक श्री किरणदेव ने भूमकाल चौक के लोकार्पण अवसर पर सभी बस्तरवासियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बस्तर में आजादी के लिए हमारे क्रांतिकारियों के योगदान से बस्तर के पहचान को लेकर हम हमेशा कार्य करते रहें यह प्रेरणा मिलती रहेगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. तथा अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

पुलिस वाला न्यूज़ सम्भागीय रिपोर्टर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मेरे रक्त की चंद बूंदों से यदि किसी को जिंदगी मिलती है तो मेरा सौभाग्य होगा कि यह रक्तदान बार बार करुं

रचना शर्मा एसडीएम चंदेरी कलेक्टर सुभाष द्विवेदी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी रचना...

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...