छत्तीसगढ़
रायपुर
बस्तर के सुकमा की बेटी नंदिनी ने संसद में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती पर अपना अंग्रेजी में संबोधन कर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है। पारंपरिक वेशभूषा में नंदनी कलगी के साथ रुपिया माला आदि पारंपरिक आभूषणों से सुसज्जित नंदनी यादव ने जय जोहार के अभिवादन से जैसे ही अपने संबोधन की शुरुआत की तो देर तक तालियां गूंजती रहीं। इसकी वेशभूषा, आत्मविश्वास और संबोधन की प्रशंसा लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला सहित अतिथियों और उच्च अधिकारियों ने भी की।
ग़ौरतलब है कि नंदनी ने देशभर से चयनित 26 प्रतिभागियों में अपनी जगह बनाकर राज्य का प्रतिनिधित्व किया। संसद भवन नई दिल्ली में 14 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में पूरे विस्तार से नंदनी ने बाबा साहब के कार्य और व्यक्तित्व के संबंध में बताया कि कितनी विषम परिस्थिति में बाबा साहब अंबेडकर ने अपनी शिक्षा प्राप्त कर देश की सेवा की।
सांसद राज्यसभा सरोज पांडेय ने ट्वीट कर कार्यक्रम का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है।
सरोज पांडेय ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के बस्तर की बेटी नंदनी यादव ने नेहरू युवा केन्द्र सुकमा की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए संसद भवन दिल्ली मे भीमराव अंबेडकर की जयंती के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़िया भाषा से अपने उद्बोधन की शुरुआत कर भाषा और प्रदेश का सम्मान बढ़ाया और अंग्रेज़ी में संबोधन कर राज्य का गौरव भी बढ़ाया दिया।
नंदिनी ने इस अवसर पर बताया कि उसे इस बात का गर्व है कि संसद भवन में उपस्थित समस्त मंत्रियों ने उसके पारंपरिक पहनावे की प्रशंसा की। अन्य प्रदेशों से आए प्रतिभागी भी छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति के विषय में जानने के लिये बहुत उत्साहित थे । ग़ौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नीतियों से बस्तर में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर हो रही है एवं बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है और नंदनी जैसे अनेक छात्र-छात्राओं की प्रतिभा राष्ट्रीय स्तर पर सराही जा रही है ।
( राजीव खरे स्टेट ब्यूरो चीफ़ छत्तीसगढ़)
Leave a comment