जगदलपुर। बस्तर ओलंपिक 2024 को लेकर जन-जागरूकता बढ़ाने और लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए रविवार की सुबह कलेक्टर हरिस एस और पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के नेतृत्व में एक भव्य मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक, आयुक्त नगर निगम हरेश मंडावी, एसडीएम जगदलपुर भरत कौशिक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी राजेंद्र डेकाटे सहित खेल विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, खिलाड़ीगण और युवा शामिल हुए।
:डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड में सर्व सुविधा युक्त अटल उद्यान बनकर पूरी तरह तैयार, अब लोकार्पण रविवार को
यह जागरूकता रैली प्रियदर्शनी स्टेडियम से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। इसमें बस्तर ओलंपिक के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को आयोजन के महत्व के बारे में जानकारी दिया गया। कलेक्टर हरिस एस ने रैली के दौरान कहा बस्तर ओलंपिक हमारे क्षेत्र की जनता को खेलों के प्रति जोड़ने और युवाओं को खेलों में सक्रिय रूप से शामिल करने का एक अनूठा प्रयास है। इस आयोजन से बस्तर की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा मिलेगा। वहीं पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने आयोजन में जनता की सक्रिय सहभागिता पर जोर दिया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारे समाज को एकजुट करने में सहायक होते हैं।
रैली का समापन धरमपुरा स्थित क्रीड़ा परिसर पर हुआ, जहां लोगों ने बस्तर ओलंपिक के सफल आयोजन की कामना करते हुए उत्साहपूर्वक भागीदारी की। इस रैली से स्थानीय लोगों में बस्तर ओलंपिक के प्रति गहरी रुचि और जुड़ाव देखने को मिला, जिससे आयोजन की सफलता की संभावनाएं और अधिक प्रबल हो गई हैं। इस कार्यक्रम के बाद कलेक्टर और एसपी ने क्रीड़ा परिसर में आयोजित होने वाले खेलों की जानकारी ली और तैयारियों का जायज़ा लिया। साथ ही तीरंदाज़ी खेल में भी हाथ अजमाया।”
हरिहर सिंह ठाकुर पुलिस वाला न्यूज जगदलपुर
Leave a comment