Policewala
Home Policewala बरघाट विधान में युवा चेहरे के दम पर पुन वापसी कर सकती है कांग्रेस
Policewala

बरघाट विधान में युवा चेहरे के दम पर पुन वापसी कर सकती है कांग्रेस


जिला। सिवनी

जिला सिवनी के इतिहास में युवाओं का अहम योगदान रहा है किसी भी क्षेत्र में युवाओं के योगदान से ही उस क्षेत्र की उपलब्धि हासिल की गई है आपको बता दें के बरघाट विधानसभा में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले विजय उइके वह साधारण नेता है जो विपरीत परिस्थिति में भी अपने धैर्य और बल के साथ लोगों में समन्वय बिठाने में माहिर है जैसा कि पूर्व से वह छात्र राजनीतिक जीवन में बहुत ही सक्रिय है उनकी सक्रियता के साथ साथ बहुत से आंदोलन में भी उनका अहम योगदान रहता है जैसा कि मध्य प्रदेश की बात की जाए तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके को मौका देकर युवाओं को आगे बढ़ाने की पहल अपने जिले से की गई कमलनाथ का सिवनी के लिए भी बहुत ही अहम रुझान रहता है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बरघाट विधानसभा क्षेत्र से आदिवासी
आदिवासी युवा चेहरे को मौका दिया जा सकता है जिसमें विजय उइके का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है विजय हुई के बरघाट एवं कुरई विधानसभा क्षेत्र में लोगों के बीच में चर्चित नाम है सामाजिक गणित के हिसाब से भी विजय उइके का नाम टिकट की दावेदारी में प्रमुख रूप से निकलकर सामने आ रहा है अब देखना यह है क्या पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा बरघाट विधानसभा की टिकट विजय उइके के नाम पर मुहर लगाकर युवाओं को अवसर देंगे


रिपोर्ट संभागीय ब्यूरो
अब्दुल हक

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मेरे रक्त की चंद बूंदों से यदि किसी को जिंदगी मिलती है तो मेरा सौभाग्य होगा कि यह रक्तदान बार बार करुं

रचना शर्मा एसडीएम चंदेरी कलेक्टर सुभाष द्विवेदी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी रचना...

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...