प्रभुपाल चौहान वाराणसी
वाराणसी/विकास प्राधिकरण की सीमा के अंदर अवैध निर्माण थम नहीं रहे हैं। जेई व जोनल अधिकारियों की मिलीभगत से वाराणसी में अवैध निर्माण की बाढ़ सी आ गई है। प्रदेश के सभी प्राधिकरण वाले शहरों में लगातार इसकी शिकायत मिल रही हो। इसी को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ और सख्त होने जा रही है। सीएम के आदेश पर आवास विभाग ने 15 शहरों में हुए बड़े अवैध निर्माणों की सूची तैयार कराई है। जिसमें चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। वाराणसी में 24758 अवैध निर्माण पाए गए है। पूरे यूपी में दूसरे नंबर पर है। 30715 अवैध निर्माण के साथ प्रयागराज पहले और तीसरे पायदान पर गोरखपुर 23389 है।
*जाम की होती समस्या*
शहर में आए दिन जाम की समस्या हो रही है इसमें सबसे ज्यादा समस्या मुख्य मार्गों को लेकर आ रही है। मानक की अनदेखी कर बिल्डर आवासीय व व्यावसायिक कॉन्प्लेक्स धड़ाधड़ खड़ा कर रहे हैं। इसमें पार्किंग के लिए स्थान भी नहीं छोड़े जा रहे हैं इसके चलते शहरों में जाम की समस्या खड़ी हो गई है। इसी मद्देनजर पिछले दिनों आवास विभाग ने प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरण से अवैध निर्माण की सूची मांगी थी। इसमें पूछा गया था कि कितनों को शुल्क लेकर वैद्य किया गया और कितनों को गिराया गया। इसके आधार पर यह जानकारी मिली है इसके लिए जिम्मेदारों की लापरवाही आई है।
Leave a comment