बनखेड़ी नर्मदापुरम मप्र
नवरात्रि के अवसर पर बनखेड़ी में विभिन्न स्थानों पर घट स्थापना के बाद गरबा की धूम रही । वहीं कस्बे में पहली बार नवरात्रि के मौके पर दिव्य ज्योति संस्थान ने 51 ज्योति के रूप में माता की झांकी सजाई है। जो नगर में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यहां हर रात बड़ी संख्या में भीड़ दर्शनों के लिए उमड़ रही है।
ब्राह्मण समाज महिलामंडल के द्वारा स्थानीय जीविका मैरिज गार्डन में मां जगदंबे की आराधना का पर्व गरबा महोत्सव बड़ीधूमधाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती डॉक्टर अमृता पलिया श्रीमती प्रीति पलिया अतिथि श्रीमतीआरती पलिया जय श्री पलिया, श्रीमती शशि पांडे, कृष्णा शर्मा, भागिरथ प्रसाद मिश्रा मुकेश पाण्डेय,राजेंद्र मिश्रा।उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व महा आरती के बाद गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें गणेश वंदना एकल नृत्य समूह नृत्य सहित सामूहिक गरबा का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम को ऊंचाइयां प्रदान करनेमें जबलपुर की मशहूर एंकर माधुरी मश्रा वह कथा वाचक प्रदीप शास्त्री का बड़ा सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में दी गई प्रस्तुतियों में निर्णायक मंडल में कुमकुम पांडे ,नीलम पचौरी, रंजना त्रिपाठी, दुर्गेश नंदिनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गरबा महोत्सव में दी गई प्रस्तुतियों में मोती वरना ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं द्वितीय स्थान पर रमती आवे ग्रुप रहा। वहीं पारंपरिक मटकी नृत्य तृतीय स्थान पर रहा। लकी ड्रा अशोक दुबे लामटा को प्राप्त हुआ।कार्यक्रम के अंत में महिला मंडल अध्यक्ष अन्नपूर्णा शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया । गरबा महोत्सव की कार्यक्रम की व्यवस्था में उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा आनंद त्रिपाठी अरविंद पांडे मनमोहन स्वामी का बहुत सराहनीय योगदान रहा ।
रिपोर्ट :रवि देजवार
Leave a comment