बनखेड़ी, नर्मदापुरम।
बनखेड़ी। किसी आम व्यक्ति पर जब शासकीय कार्यों में कोई रुकावट पैदा होती है या कोई व्यक्ति परेशान होता है तो वह वकीलों की सहायता लेकर अपनी परेशानियों को दूर करता है। लेकिन बनखेड़ी तहसील में इन दिनों एक अजीब वाकया देखने को मिल रहा है जिसमें वकील ही रोजगार के लिये संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। वाकया है नर्मदापुरम जिले की बनखेड़ी तहसील का जहां वकीलों ने तहसील कार्यालय में बाबुओं और पटवारियों की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। कार्यालय में पदस्थ बाबुओं और पटवारियों पर आरोप हॆ कि तहसील कार्यालय इन दिनों बाबूओं की कार्यप्रणाली से भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। तहसील कार्यालय में लगभग 20 से 25 वकील है परंतु पक्षकारों से बाबुओं की सेटिंग के चलते वकीलों को दिन भर हाथ पर हाथ धरे बैठना पड़ रहा है । बाबू पटवारियों से मिलकर पक्षकारों के प्रकरण निपटा रहे हैं और वकीलों को खाली हाथ बैठना पड़ रहा है। तहसील में चल रही इन्हीं सब विसंगतियों को लेकर बनखेड़ी के अधिवक्ताओं ने तहसीलदार नवल किशोर कटारे को बाबू एवं पटवारियों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि पटवारीगण नामांतरण और बंटवारे के केस सीधे पक्षकारों से सेटिंग कर निपटा रहे हैं और वकीलों तक प्रकरण पहुंचने ही नहीं दे रहे। यदि कोई केस वकीलों के मार्फत लगता है तो उसमें पटवारी अपनी रिपोर्ट लगाने में एक डेढ़ महीने का समय लगाते हैं जिससे पक्षकार पटवारी से सेटिंग करने पर मजबूर हो जाता है। इसी प्रकार ज्ञापन में तहसील कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर समर पाराशर पर भी प्रकरण स्वयं कंप्यूटर पर बनाकर आदेश जारी कराने के आरोप लगाए गए हैं। अधिवक्ताओं द्वारा दिए गए ज्ञापन में लिखा गया है कि समर तहसील के कंप्यूटर पर ही नामांतरण का आवेदन बना कर आदेश तैयार कर प्रकरण निपटा देता है। इस विषय में जब अधिवक्ताओं ने तहसीलदार नवल किशोर कटारे से बात की तो उन्होंने कहा कि आवेदन बनाना तो पटवारी का हक है और कोई भी व्यक्ति प्रकरण लगा सकता है। इसी प्रकार 107 116 के प्रकरण में जमानत भी बाबू द्वारा कराई जा रही है इस विषय में संवाददाता द्वारा तहसीलदार से जानकारी हेतु संपर्क किया गया तो उनका फोन व्यस्त आने के कारण उनसे संपर्क नही हो सका।
–
————
इस प्रकार का ज्ञापन अभी मेरे संज्ञान में नहीं आया। पटवारियों को तो तहसीलदार महोदय द्वारा जो आदेश मिलते हैं उसी के अनुसार रिपोर्ट बनाकर समय सीमा में पेश की जाती है।
प्रशांत शर्मा
अध्यक्ष पटवारी संघ बनखेड़ी
रिपोर्टः रवि देजवार।
Leave a comment