पिपरिया, नर्मदापुरम मप्र।
आज दशहरा के पावन अवसर पर शनिवार की दोपहर पिपरिया पुलिस थाने पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया यहां पर एसडीओपी मोहित कुमार यादव यादव व थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने विधि विधान से शस्त्रों की पूजा की। उसके पश्चात नगर की सुख शांति की कामना को लेकर यज्ञ में वैदिक मंत्रोउच्चार के साथ आहुतियां दी। पूजन की क्रिया पंडित जितेंद्र शास्त्री के द्वारा संपन्न करवाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में थाने का स्टाफ भी मौजूद रहा ।
विजय दशमी पर्व पर शनिवार के दिन पुलिस लाइन से लेकर जिले के थानों में मां की आरती करने के बाद शस्त्र पूजन किया गया। इस दौरान पिपरिया बनखेड़ी के थाने में भी विधि विधान के साथ शस्त्रों की पूजा की गई। शस्त्र पूजन कार्यक्रम मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी, स्टेशन रोड थाना प्रभारी बिजय सनस, बनखेड़ी थाना प्रभारी सुधाकर बारसकर द्वारा बाकायदा शस्त्र सजाकर रखे थे, मौजूद पंडितों ने मंत्र उच्चारण कर शस्त्र पूजन अनुष्ठान संपन्न कराया। शस्त्र पूजा के बाद थाना अधिकारी व कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दशहरे की बधाई दी।
इस अवसर पर बनखेड़ी थाना प्रभारी ने पूजन करते हुए कहा कि दशहरे पर पुलिस थाने में शस्त्र पूजन करने की परंपरा इसलिए निभाई जाती है कि समाज के दुश्मनों से रक्षा करने के लिए हथियारों की आवश्यकता होती है। इन हथियारों को शक्ति का प्रतीक माना जाता है। दशहरे पर शस्त्र पूजन करने से ये सकारात्मक ऊर्जा के साथ काम करते हैं।
रिपोर्ट :रवि देजवार।
Leave a comment