छतरपुर
दिन सोमवार को स्टार गार्डन नारायणपुर रोड छतरपुर में सेन समाज विकास संगठन छतरपुर और पन्ना के तत्वावधान में महिला सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम सेन जी महाराज का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेन समाज विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डी एस राजोरिया जी कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संस्थापक माननीय प्रवीण सेन परमात्मा की द्वारा की गई विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला प्रदेश अध्यक्ष माननीय किरण सेन, माननीय बाबूलाल सेन, गुना केस शिल्पी प्रदेश अध्यक्ष माननीय राजाराम सेन, युवा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष डी एस राजोरिया जी ने कहा महिलाओ के सशक्तिकरण का अभियान हम हर जिले में कराएंगे जिससे हमारी महिलाएं आत्मनिर्भर बने, बही प्रवीण सेन परमात्मा ने लघु उद्योग से संबंधित 180 रोजगारों को गिनवाया जो महिलाएं घर बैठकर ही कर सकती है, उन्होंने बताया की महिलाए बाहर ना निकल कर घर पर केसे लाभ कमा सकती है।महिला प्रदेशाध्यक्ष श्री मति किरण सेन ने कहा कि महिलाओ को राजनीति में उतर कर अपना परचम लहराना चाहिए एवं महिलाए किसी से कम नहीं, दो परिवारों को चलाती हैं शिक्षा में और अन्य क्षेत्र मे, यदि लड़किया महिलाए जाना चाहती हैं तो पुरुषो को उनका सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर छतरपुर महिला जिलाध्यक्ष अंजली सेन ने देहदान की घोषणा की, जिसको इस कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। अंजली सेन ने कहा कि महिलाओ को शिक्षा से ही जोड़कर आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा एवं ये भी कहा कि जो अभी अशिक्षित महिलाएं वो कोन कोन से रोजगार कर सकती है उनकी जानकारी जल्द ही वह घर घर पहुंचायेगी, केसे घर बैठकर ही आत्म निर्भर बने इसकी जानकारी देंगी। महिलाओ को अपना अधिकार समझना होगा तभी वह हर क्षेत्र में आगे बढ़ेगी और घूंघट से बाहर निकलेगी। सेन समाज विकास संगठन हमेशा बड़ी लाइन खींचने का काम करता आया है एवं महिला सम्मेलनों की श्रृंखला के साथ साथ रक्त दान देहदान को भी प्रोत्साहन देने का अनूठा प्रयासत किया जा रहा है। रक्तदान में गुना से बाबूलाल जी सेन एवं श्री रामेश्वर सेन सर्वाधिक दाता हैं तो देहदान का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रवीण सेन के साथ साथ, उपेंद्र सेन सतना एवं श्रीमती अंजली सेन महिला जिला अध्यक्ष छत्तरपुर के बाद महिला प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सीमा सेन गुना द्वारा देहदान घोषित कर दिया गया है ये संगठन के अनुकरणीय उदाहरण हैं। मंचसीन अतिथियों में संस्थापक सदस्य रामचरण माथुर, विदिशा से के.एल नापित, छतरपुर से जगदीश सेन, एल पी सेन, छतरपुर प्रदेश सचिव राजेश सेन, सतना प्रदेश संगठन मंत्री नाथूलाल नई, अमरपाटन से माननीय उमेश सेन, सतना से युवा जिला अध्यक्ष उपेंद्र सेन, जिला अध्यक्ष हेमराज सैन, सतना मिथिलेश सेन, महिला प्रदेश अध्यक्ष किरण सेन, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष माननीय सीमा जागीरदार सेन, युवा जिला अध्यक्ष ज्योति सेन, ,पन्ना से महिला जिला अध्यक्ष आरती सेन, डॉ रमेश कुमार आर्य, टीकमगढ़ से युवा जिला अध्यक्ष राहुल सेन,पन्ना से जिला अध्यक्ष प्रमोद सेन, एवं छतरपुर से मोहनलाल सेन, जिला अध्यक्ष छतरपुर युवा जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रेमचंद सेन, हरिलाल सेन, चंदनगर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन छतरपुर जिला प्रभारी जगदीश सेन ने किया एवं आभार प्रदर्शन युवा प्रदेश अध्यक्ष राजा राम सेन (रज्जन) छतरपुर ने किया । सम्मेलन में प्रतिभा सम्मान में सैकड़ो छात्र छात्राओं ने भाग लिया और संगठन के द्वारा उन्हें शील्ड और प्रमाण पत्र के द्वारा सम्मानित किया गया।
क्राइमव्यूरो रामप्रकाश सेन की रिपोर्ट
Leave a comment