मंडला :
वन परिक्षेत्र बरेला के पौंडी बीट में सागौन पेड काटने का मामला मैदानी अमले के द्वारा दबाया जा रहा है। विगत दिनो ने वन विभाग द्वारा ट्रेक्टर से काटी गई तीन ट्राली लकडी को सहायक परिक्षेत्र जमठार में रखा गया है लेकिन मौके पर अभी बड़ी संख्या में सागौन के कटे हुए पेड़ नाले नर में दबाए गए है। जिन्हे जानकार भी वन विभाग के मैदानी कर्मचारियों के द्वारा जब्त नहीं किया जा रहा है। पूरी जानकारी डीएफओ से छिपाई जा रही है।
■ लालपुर के ग्रामीण अच्छेलाल मरावी,शिव कुमार काकोड़िया ने आरोप लगाए है कि तीन ट्रैक्टर ही लकडी डिपो लाई गई है। ग्रामीणों का कहना है कि घटना के बाद अधिकारी का दौरा जमठार सहायक वन परिक्षेत्र कार्यालय जमठार और पौंडी बीट में प्रस्तावित रहा है। यहां जमठार डिपो में लकड़ी दिखा कर अधिकारी को भ्रमित कर दिया गया है। अच्छे लाल मरावी ने बताया कि वन परिक्षेत्र बरेला के ग्राम लालपुर और पौंडी को लगभग 550 हैक्टेयर चरागाह, लघुवनोपज एवं जडी बूटी संग्रहण व संरक्षण का सामुदायिक निस्तार हक के लिए दिया गया है।
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने बताया कि फॉरेस्ट विभाग जो है सभी तरह की गतिविधियां हो रहे हैं उन पे कड़ी नजर बनाए हुए हैं और लगातार कार्यवाही होती जा रही है अभी भी जहां पर इनकुरजमेंट हुआ था वहां पर 4 पॉइंट 6 हेक्टेयर भूमि पर जो इनकृज्ट थे फॉरेस्ट विभाग ने बाकी टीम के साथ मिलकर उनको हटाया है फॉरेस्ट विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा है और आगे भी करता रहेगा
फॉरेस्ट विभाग पुलिस विभाग ऐसे लोग जो इल लीगल लड़की का काम करते है उन पर कार्यवाही भी कर रहा उन पर मामले भी दर्ज हो रहे है और प्रकरण भी कायम हो रहे है
और आगे भी फॉरेस्ट विभाग ऐसी कार्यवाही अपनी टीम के साथ मिलकर पुलिस और प्रशासन के साथ करता रहेगा
रिपोर्टर :- फिरदौस खान
Leave a comment