सरवाड़/अजमेर
राजस्थान विधानसभा में बजट चर्चा के दौरान केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने प्रदेश सरकार की नीतियों की सालाना की वहीं कांग्रेस पर जमकर निशाना सदा उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार जताते हुए कहा कि सरकार ने इस बजट में गांव गरीब किसान नौजवान और महिलाओं की पीड़ा को समझते हुए सभी वर्गों के हितों के लिए योजना प्रस्तुत की है गौतम ने विधानसभा में हाल ही में हुए गतिरोध पर नाराजगी जाहीर करते हुए कहा कि यह एक पवित्र सदन है जिसे जनता जनप्रतिनिधियों को चुनकर अपनी समस्या उठाने के लिए भेजती है लेकिन कुछ लोग द्वारा अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग करते हैं और अनावश्यक गतिरोध पैदा करना जनता के हितों की खिलाफ है विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कांग्रेस सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि 1998 जब कांग्रेस को 156 सीटें मिली थी तब एक नए व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया गया और इस दौरान राजस्थान विद्युत बोर्ड के पांच कंपनियों को विभाजित किया गया 2003 में जब भाजपा सरकार आई तो इन कंपनियों पर 80,000 करोड़ का कर्ज था जिसे वसुंधरा राज्य सरकार ने नियंत्रित किया लेकिन 2008 से 2013 के दौरान कांग्रेस सरकार ने फिर से बिजली कंपनियों को भारी कर्ज में डाल दिया गौतम ने पूर्व सरकार को कोविड _19 प्रबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि आप कोरोना महामारी के द्वारा राजस्थान में लूट मची रही है उन्होंने आरोप लगाया कि चिकित्सा विभाग में बड़े स्तर पर बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ जिसमें आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ी, इसी दौरान विधायक शत्रुघ्न गौतम ने सदर में अजगरा में चारागाह भूमि का भी मुद्दा उठाया पूर्व सरकार ने केकड़ी विधानसभा के अजगरा गांव में चरागाह भूमि का आवंटन विस्थापितों को कर दिया गया और बड़े नेताओं ने करोड़ों की इस जमीन को खरीद लिया यह 400 करोड रुपए का घोटाला है इसकी जांच कराई जाए जिससे अजगरा वासियो को वर्षों पुरानी समस्या से राहत मिल सके।
वही सदन में चर्चा के बाद पूर्वक बजट पेश किया गया जिसमें वित्त मंत्री मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पूरक बजट पेश किया जिसमें केकड़ी को कई सौगातें मिली
राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजन लाल जी शर्मा के नेतृत्व में , केकड़ी विधायक शत्रुघ्न जी गौतम के अथक प्रयासों से जो दिया कुमारी ने केकड़ी के लिए बजट प्रेरित किया है वह बड़ा ही सराहनीय है केकड़ी बस डिपो स्वीकृति ,
चारभुजा मंदिर के पास सेंट्रल पार्क स्वीकृति ,
केकड़ी न्यायालय में विशेष एससी/एसटी न्यायालय स्वीकृति यह जनता के लिए बड़े सराहनीय हैं , वही इस पूरक बजट से केकड़ी की जनता में हर्ष की लहर है वह केकड़ी की जनता ने विधायक शत्रुघ्न गौतम का आभार जताया
रिपोट: शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment