Policewala
Home Policewala बच्चों ने तोड़-फोड़-जोड़ कार्यक्रम से सीखी वैज्ञानिक तकनीक
Policewala

बच्चों ने तोड़-फोड़-जोड़ कार्यक्रम से सीखी वैज्ञानिक तकनीक

फिरोजाबाद

शिकोहाबाद:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के तत्वावधान में जिलाधिकारी फिरोजाबाद रवि रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद दीक्षा जैन की सहमति निर्देशन, जिला विद्यालय निरीक्षक फ़िरोज़ाबाद डॉ निशा अस्थाना एवं जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में राज कॉन्वेंट इंटर कॉलेज, शिकोहाबाद में नव प्रवर्तन जागरूकता कार्यक्रम तोड़-फोड़-जोड़ का आयोजन डी आर इंटर कॉलेज माधौगंज शिकोहाबाद में किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ उपजिलाधिकारी शिकोहाबाद विवेक मिश्रा, जिला समन्यवक अश्वनी कुमार जैन, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश यादव ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विजय प्रताप सिंह यादव एवं अन्य सभी अतिथियों का सम्मान अश्वनी कुमार जैन एवं ओमप्रकाश यादव ने किया। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों के द्वारा खिलौनों को तोड़ने फोड़ने जोड़ने की क्रिया का अवलोकन किया।
विवेक मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों के क्रियाकलापों की प्रशंसा करते हुए विज्ञान की तकनीक से संबंधित जानकारी प्रदान की । उन्होंने इस नवाचार के अनोखे कार्यक्रम के लिए जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के कार्यों की प्रशंसा की। विजय प्रताप सिंह यादव ने सभी बच्चों को अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करते हुए तहसील शिकोहाबाद के सभी बच्चों के कार्य की सराहना की।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि तोड़-फोड़-जोड़ नवप्रवर्तन जन जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के 226 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इसमें विद्यार्थियों के चार समूह क्रमशः इलेक्ट्रॉनिक, मेकैनिकल, इलेक्ट्रिक, विविध में बाँटा गया। मेकैनिकल समूह में मेंटर मुकर्रम अली ने मोटरसाइकिल की क्रियाविधि को समझाया, इलेक्ट्रॉनिक समूह में परवेज अंसारी ने सीलिंग फैन, प्रेस आदि की क्रियाविधि को समझाया। इलेक्ट्रिक एवं विविध समूह में अर्चित जैन ने हेलीकॉप्टर, रोबोट, रिमोट कार, लेज़र लाइट, हवाई गेंद, वैक्यूम क्लीनर, विभिन्न सर्किट का क्रियान्वयन करके दिखाया। सौरभ यादव ने कम्प्यूटर, मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस ,सीपीयू की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में प्रथम स्थान गुलशन कुमार, द्वितीय स्थान
छवि, हिमांशी, तृतीय स्थान नैना, दीप्ती, आध्या, श्रेया एवं अरुण ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में मेंटर की भूमिका का निर्वहन मुकर्रम अली, परवेज अंसारी, ध्रुवकांत तिवारी, सौरभ यादव, सुधीर वर्मा एवं अर्चित जैन ने किया। समस्त प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद की ओर से पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन अश्वनी कुमार जैन ने किया। कार्यक्रम का समापन करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ ओमप्रकाश यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में गौरव यादव, एशियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के समन्यवक आशुतोष वर्मा, प्रमोद कुमार यादव, सुमित प्रताप सिंह, अनुरोध सिंह, दुन्द्रसेन यादव, शुभांकर यादव, सौरभ, शिवम, कुलदीप यादव एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।


रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...

इंदौर में पहली बार श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटे का अखंड जाप

इंदौर मध्य प्रदेश मुनिवर श्री ऋषभचंद्रसागर म. सा. की निश्रा एवं श्री...

जबलपुर को उसका अधिकार मिले…पुणे वायुसेवा तथा नियमित ट्रेन आरम्भ हो…

जबलपुर   आज जबलपुर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद...