छतरपुर मध्य्प्रदेश
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनगर के पास दलपतपुर के पुष्पेंद्र पटेल के 5 वर्षीय पुत्र रमाकांत को अप्रैल 2023 में गले से लेकर कानो तक गांठे हो गई थी जिससे उसे सूजन और सांस लेने में तकलीफ हो गई थी जिसका इलाज छतरपुर ग्वालियर में कराया लेकिन कोई लाभ नहीं मिला फिर तत्पश्चात दिसंबर 2023 में एम्स भोपाल में चेकअप कराया जहां उसे लिंफोमा केंसर बताया गया उसकी तुरंत सर्जरी से 6 7 गांठे निकली गई थी लेकिन कुछ समय पश्चात रमाकांत के दाएं तरफ तेजी से गांठे बड़ने लगी जिससे बालक को बहुत दिक्कत हो रही थी तब रमाकांत के पिता ने छतरपुर के जिला अस्पताल में डा मनोज चौधरी को दिखाया और साथ ही पहले ऑपरेशन में लाखो में खर्चा आ जाने के कारण बाहर ले जाने लायक इस्तिथि नही है तब डा मनोज चौधरी ने सभी पुरानी जांचों और नई जांचों के आधार पर लिंफोमा केंसर से पीड़ित बच्चे का जिला चिकित्सालय की ओटी में सफल ऑपरेशन कर 20 गांठे निकाली बच्चा अब स्वस्थ हे साथ ही बच्चे के पिता ने बताया की बहुत कम खर्च में ऑपरेशन हो गया और इलाज हेतु बाहर जाने से भी डा मनोज चौधरी ने बचा लिया वो मेरे बच्चे के लिए भगवान से कम नहीं डा चौधरी द्वारा सफल ऑपरेशन करने के कारण उनकी चारो और प्रशंशा हो रही है
छतरपुर पुलिसवाला न्यूज़ से क्राइम व्यूरो रामप्रकाश सेन की रिपोर्ट
Leave a comment