मैहर मध्य प्रदेश
मैहर ! फेंटू क्लब मैहर द्वारा आयोजित 24वें ऑल इण्डिया फुटबाल टूर्नामेन्ट स्वाधीनता कप 2024 में सोमवार का मैच शेरा क्रीड़ा समिति, रायपुर एवं एम.एस.बी.एम. मैहर के मध्य खेला गया। खेल के प्रारंभ में ही रायपुर की टीम ने मैहर पर दबाब बनाये परंतु मध्यान्तर तक कोई गोल कर पाने मंे सफल नहीं रही इस प्रकार मध्यान्तर तक परिणाम 0-0 ही रहा । मध्यान्तर के पष्चात् सर्वप्रथम क्लब के उपाध्यक्ष सतीष मिश्रा, अध्यक्ष आनन्द वर्मा एवं संरक्षक अम्बा लाल पटेल ने अतिथियों पिं्रट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार साथियों को मैदान में ले जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कराया तत्पष्चात् खेल प्रारंभ हुआ खेल प्रारंभ में ही रायपुर की टीम को पेनाल्टी सूट मिला जिसका भरपूर फायदा उठाते हुए रायपुर के जर्सी नं. 20 आकाष पटवा ने अपनी टीम को 1-0 से बढ़त प्रदान की अब तो मैहर की टीम हताष सी समझ आ रही थी इसी का फायदा उठाते हुए जर्सी नं. 20 ने एक शानदार गोल अपनी टीम के लिए एक गोल और अर्जित किया अब तो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि रायपुर की टीम पूरी तरह से मैदान में कब्जा जमा रखी है, मैच का रोमांच लगातार बढ़ रहा था दर्षक दीर्घा से खेल प्रेमी जनता उत्साहवर्द्धन कर रही थी इसी उत्साह के बीच और एक बार फिर रायपुर के जर्सी नं. 7 अर्पण और जर्सी नं. 14 संदीप नें क्रमषः 1-1 गोल दागकर अपनी टीम को 4-0 से विजय दिलाते हुए अगले चक्र में प्रवेष पा लिया । आज के मैच के सेन्ट्रल रेफरी इमरान खान, साइड रेफरी विकास बरकडे, विनोद केवट, टेबल रेफरी रोहित यादव, एवं मैच कैमिष्नर के.आर.रविन्द्रन के मार्गदर्षन में खेल खेला गया। आज के मैच में रमेष पाण्डेय बम-बम महाराज, समाजसेवी डॉ. के.सी.जैन, विष्वनाथ चौरसिया गुड्डू भैया, दिनेष मिश्र, बालीबाल संघ के अरूण तनय मिश्र, रामसिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी जनता ने मैच का आनन्द उठाया ।
आज मंगलवार 09 जनवरी को पहला मैच नीमच एफ.सी. नीमच एवं बालाघाट के ठीक 12.00 बजे से एवं दूसरा मैच यंग ब्यायज अकोला एवं धनबाद एफ.सी. धनबाद के बीच पहले मैच की समाप्ति के बाद खेला जावेगा। क्लब के अध्यक्ष आनन्द वर्मा, सचिव सुधीर घई, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, निवृत्तमान अध्यक्ष दीपक नन्दा सहित सभी सदस्यों ने खेल प्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि समय पर पहुंच कर खिलाड़ियों का उत्साह करते हुए मैच का आनन्द प्राप्त करें ।
रिपोर्टर -आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment