Policewala
Home Policewala फेंटू क्लब का अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेन्ट जबलपुर एवं शेरा रायुपर का क्वाटर फाइनल में प्रवेश
Policewala

फेंटू क्लब का अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेन्ट जबलपुर एवं शेरा रायुपर का क्वाटर फाइनल में प्रवेश

मैहर मध्य प्रदेश

मैहर ! फेंटू क्लब मैहर द्वारा आयोजित 24 वां ऑल इण्डिया फुटबाल टूर्नामेन्ट स्वाधीनता कप 2024 बुधवार के प्रथम मैच सहारा बी.एम.एफ.ए.रायपुर एवं पुलिस ब्यायज जबलपुर के मध्य प्रारंभ हुआ । खेल के प्रारंभ से ही जबलपुर की टीम अपना दबदबा बनाने में कामयाब रही । प्रति़द्वन्दी टीम पूरे प्रेसर में समझ आ रही थी और इसी प्रेषर का फायदा उठाते हुए खेल के 27 वे मिनट में जबलपुर के जर्सी नं. 17 पी.एम.रघुवंषी ने एक गोल मारते हुए अपनी टीम को 1-0 से अग्रता प्रदान की। इस तरह हुए गोल से रायपुर की टीम ने भी छोटे छोटे पास के सहारे अच्छा तालमेल बनाते हुए प्रहार चालू किया और 38 वें मिनट में ही जर्सी नं. 7 ए. भार्गव राव ने गोल मारते हुए मध्यान्तर तक 1-1 से परिणाम बराबरी पर रखा। मध्यान्तर के पष्चात् क्लब के प्रमोद पिड़िहा, कमलेष ताम्रकार एवं आनन्द वर्मा ने अतिथियों रमेष कुमार पाण्डेय बम-बम महाराज, वार्ड नं. 10 पार्षद रवि सर्राफ एवं सराफा संघ से सुनील आनन्द को मैदान में ले जाकर खिलाडियों से परिचय प्राप्त कराया तत्पष्चात् खेल प्रारंभ हुआ। खेल प्रारंभ होते ही रायपुर की टीम ने लगातार प्रयास किये परंतु जबलपुर की मजबूत रक्षा पंक्ति को भेद पाने मे असफल रहीं। रोमांचक खेल मैदान में चलता रहा दर्षक गण तालियों और आवाजों से खिलाडियों का उत्साह वर्द्धन करते रहे दोनो टीमों में आपसी नोक झोंक भी नजर आ रही थी आपसी नोक झोंक का परिणाम जबलपुर टीम कें जर्सी नं. 13 राजीव एवं जर्सी नं. 09 षिवम शुक्ला के साथ ही रायपुर के जर्सी नं. 17 सूर्य आदित्य एवं जर्सी नं. 20 अब्दुल अजील को रेफरी द्वारा कई बार वार्निंग के प्ष्चात् भी नोक झोंक के कारण येलो कार्ड दिखाया गया तभी 65 वें मिनट में रायपुर के जर्सी नं. 11 मार्क मेल्विन गोम्स ने गोल दागकर अपनी टीम को 2-1 से अग्रता प्रदान की अचनाक हुए इस गोल से अटैक करते हुए जबलपुर ने लम्बे लम्बे मूव बनाते हुए 71 वें मिनट में ही जर्सी नं. 7 सैयद अमीर कादरी ने जबाबी गोल दगाकर पुनः मैच को बराबरी पर ला दिया। अब तो दोनो टीमंे करो या मरो के तर्ज पर खेलते हुए एक दूसरे की रक्षापंक्ति को भेदने का प्रयास करती रही लेकिन कई बार गोलकीपर के हुनर और खिलाड़ियों की मुस्तैदी के कारण गोल कर पाने में असमर्थ रहीं तभी जबलपुर के जर्सी नं. 80 शेख नदीम ने शानदार गोल मारकर अपनी टीम को 3-2 से अग्रता दिलाते हुए रेफरी की अंतिम विसिल के साथ 3-2 से क्वाटर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया । आज का दूसरा मैच बड़वानी एफ.सी. बड़वानी एवं शेरा एफ.सी. रायपुर के मध्य पहले मैच की समाप्ति के पश्चात् प्रारंभ हुआ। बडवानी की टीम में नाइ्रजीरियन खिलाड़ी जर्सी नं. 17 डोनाल्ड एम वाका बोंगा एवं जर्सी नं. 06 ऐनुअल आफी डारकों के साथ अन्य खिलाड़ियों से सुसज्जित रही वहीं रायुपर की टीम भी अनुभवी खिलाड़ियों से सजी मैदान में तैयार रहीं । दोनों टीमें लम्बे लम्बे कद से खिलाडियों से सुसज्जित शानदार खेल का प्रदर्षन करते हुए एक दूसरे पर प्रहार करती रहीं परंतु कोई भी गोल अर्जित कर पाने मे असफल रहीं खेल कार रोमांच बढ़ता जा रहा था दर्षक दीर्घा दो भागों में बटती नजर आ रही थी कुछ रायुपर का तो कुछ बड़वानी को सर्पोट करते नजर आये छोटी मोटी नोक झोंक भी खिलाड़ियों में दिखाई दी तब रेफरी द्वारा वार्निंग देकर खेल चालू रखा रोमांचक खेल के बीच में ही टूर्नामेन्ट के संरक्षक रमेष कुमार पाण्डेय बम-बम महाराज जन्म दिन के अवसर को क्लब संरक्षक सतविन्दर सिंह सरना द्वारा माल्यर्पण कर केट काटवाते हुए हार्दिक शुभकामनाऐं प्रेषित की और तभी खेल के 40 वें मिनट में रायपुर के जर्सी नं. 07 अरबंड बोकार्ड ने गोल मारते हुए अपनी टीम को 1-0 से बढ़त प्रदान की इस गोल के जबाब में बड़वानी ने भी बाल पर अपना कब्ज जमाते हुए 45 वें मिनट में गोल दागकर मध्यान्तर तक 1-1 से बाराबर पर ला दिया । मध्यान्तर के पश्चात् सर्वप्रथम क्लब के संरक्षक द्वय कोमलचंद जैन, सतविन्दर सिंह सरना एवं श्रवण पाण्डेय ने अतिथियों महापौर सतना योगेष ताम्रकार, होटल एसोषियेषन अध्यक्ष अरूण सिन्हा, समाजसेवी विष्वनाथ चौरसिया गुड्डू भैया एवं रमेष कुमार पाण्डेय बम-बम महाराज को मैदान में ले जाकर खिलाडियों से परिचय प्राप्त कराया उसके पश्चात् खेल प्रारंभ हुआ। खेल के प्रारंभ से ही दोनो टीमें अच्छे खेल का प्रदर्षन कर रही थी पूर्ण अनुषासन के साथ खेल खेलते हुए दोनो टीमें दर्षकों में रोमांच पैदा कर रही थीं। बड़वानी की टीम नये जोषो खरोषों के साथ खेल का खेलते हुए लगातार प्रयास करती रही परंतु रायपुर के सटीक गोली ने उनके प्रयासों को सफल नहीं होने दिया। पूर्व मंे दी गई समझाइस के पष्चात् भी नोक झोंक के कारण बड़वानी टीम के जर्सी नं. 4 पीटर बैनचाई हाईवाम्बा को येलो कार्ड दिया गया। रोमांचक खेल में दोनो टीमों के खिलाडियों के प्रयास के बावजूद भी गोल कर पाने में असफलता ही हाथ लग रही थी तभी खेल के 64वें एवं 68 वें मिनट में रायपुर के जर्सी नं. 09 षिवम शुक्ला ने दो गोल दागते हुए मैच की समाप्ति तक 3-1 से अग्रता बनाये रखी और इस प्रकार 3-1 से विजय होते हुए रायपुर ने क्वाटर फाइनल में प्रवेष किया। क्लब के बी.ओ.डी. जतिन्दर सिंह होरा, संजय गुप्ता, किषन गुप्ता एवं इन्द्रजीत सिंह मैनी ने बताया कि आज गुरूवार का पहला मैच धनबाद एफ.सी. धनबाद एवं एस.टी.एफ.सी. नातीपोरा जम्मू एण्ड काष्मीर के बीच ठीक 12.30 बजे से एवं दूसरा मैच नीमच एफ.सी. नीमच एवं एमईजी एण्ड सेन्ट्रल बैंेगलोर के मध्य पहले खेल की समाप्ति के बाद खेला जावेगा। फेंट क्लब की टूर्नामेन्ट समिति सदस्य राकेष पाण्डेय, प्रमोद पिड़िहा, रोहित गौतम सहित समस्त सदस्यो ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर खेल का आनन्द प्राप्त करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करें ।.

रिपोर्टर -आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...