शहडोल मध्य प्रदेश
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा के शहडोल संभाग में फुटबाल क्रांति प्रारंभ किया गया। जिनके प्रयासों से फुटबाल एकेडमी फीडर सेन्टर (एकेडमी) विचारपुर में स्थापित हुआ।
मध्यप्रदेश शासन संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग म.प्र., भोपाल के द्वारा फुटबाल फीडर सेन्टर, विचारपुर विकासखण्ड, सोहागपुर, जिला-शहडोल के लिये फीडर सेन्टर फुटबाल प्रशिक्षक के पद पर लक्ष्मी सहीस पिता बालकरण सहीस, निवासी-विचारपुर की नियुक्ति की गयी है। लक्ष्मी सहीस राष्ट्रीय स्तर की खिलाडी हैं। इनके द्वारा शालेय एवं ओपन में 09 बार राष्ट्रीय स्तर पर खेला गया है। इनके द्वारा फुटबाल खेल का अभ्यास नियमित रूप से विचारपुर में दिया जाता था। अब उसी खेल मैदान में प्रशिक्षक के पद पर नियुक्त होने से ग्रामवासी व खिलाड़ी उत्साहित हैं। लक्ष्मी सहीस द्वारा आज राजीव शर्मा, कमिश्नर, शहडोल संभाग डी.सी. सागर, ए.डी.जी.पी. शहडोल जोन से मुलाकात कर शुभकामनायें व आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर रईस अहमद खान, सहायक संचालक खेल (एनआईएस फुटबाल कोच), संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, शहडोल संभाग, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, एनआईएस एथलेटिक्स कोच, अजय सोंधिया, ब्लाक समन्वयक, सोहागपुर, दयानंद सोंधिया, ब्लाक समन्वयक, गोहपारू खेल और युवा कल्याण विभाग, शहडोल के व्दारा शुभकामनायें एवं बधाई दी।
अजय पाल
Leave a comment