फिरोजाबाद
फिरोजाबाद में कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र, संवेदनशील स्थानों, मुख्य बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में पुलिस लगातार भ्रमण कर निगरानी कर रहा है,, वही संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया ,,संदिग्ध गतिविधियों पर ड्रोन कैमरों एवं सीसीटीवी से सख्त निगरानी की जा रही है,,जनता से अपील है सोशल मीडिया का सोच समझ कर ही उपयोग करे बिना जानकारी किए कुछ भी फॉरवर्ड न करे ,,सोशल मीडिया पर 24×7 घंटे सतर्क निगरानी रखी जा रही है। कानून व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी,, किसी भी समस्या या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल डायल-112 या संबंधित थाना/चौकी को दें। फिरोजाबाद पुलिस आपकी हर संभव मदद के लिए तत्पर है,,सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, एक्स (ट्विटर), फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब, टेलीग्राम आदि) पर अमर्यादित / धार्मिक टिप्पणी करने वालों के विरूद्ध कुल 09 अभियोग पंजीकृत करते हुए 07 अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका हैं
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा फिरोजाबाद
Leave a comment