इंदौर मध्य प्रदेश
बदमाश फाईनेंस किए गए वाहन को अपने कामकाजी नौकर/ ड्रायवरो के नाम से खरीदकर करते थे, आवेदको के साथ धोखाधडी।
बदमाश फाईनेंश चढे वाहन मालिको की तलाश में रहते थे, जैसे ही फाईनेश चढे वाहन बिकाऊ होने पर बाजार से अधिक कीमत पर खरीद कर बिना नाम ट्रांसफर किये वाहनो की कर देते थे कटिंग।
बदमाश गैंग में वाहन दलाल व गैरेज संचालक सहित तीन को लिया अपनी गिरफ्त में।
आरोपियों से पूछताछ जारी, जिसमें बढे खुलासे होने की है, संभावना।
इन्दौर – शहर में संपत्ति संबंधी अपराध जैसे लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी, धोखाधड़ी करने बदमाशों के विरुद्ध इंदौर पुलिस द्वारा की जा रही प्रभावी कार्यवाही के अनुक्रम में पुलिस थाना भवरकुआं द्वारा धोखाधड़ी करने वाली एक ट्रक कटिंग गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है
पुलिस थाना भँवरकुआं इन्दौर पर धामनोद जिला धार निवासी पवन शर्मा पीडित की शिकायत पर उनके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की थी जिस पर थाने पर अप. धारा 406, 420, 201, 34 भा.द.वि. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम व्दारा तत्परता से अनुसंधान करते ट्रक कटिंग गैंग के सदस्यो में से आरोपी 1- मो. जावेद निवासी चंदन नगर इन्दौर, 2- राजेश परमार निवासी ग्राम राजौदा जिला इन्दौर व 3- नईम खांन निवासी छापेडा जिला राजगढ म.प्र. हाल आजाद नगर इन्दौर को गिरफ्तार किया गिया।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ एवं जांच में पता चला कि बदमाश फाईनेंश चढे वाहन मालिको की तलाश में रहते थे, जैसे ही फाईनेश चढे वाहन बिकाऊ होने पर, वे बाजार से अधिक कीमत पर उन्हें खरीद कर बिना नाम ट्रांसफर किये वाहनो की कटिंग करवा कर उन्हें बेच देते थे।
आरोपी उक्त फाईनेंस वाहन को अपने कामकाजी नौकर/ ड्रायवरो के नाम से खरीदकर करते थे, आवेदको के साथ धोखाधडी।
आरोपी शातिर आदतन अपराधी है जिनमें आरोपी नईम खांन ट्रक कटिंग गिरोह का शातिर बदमाश हैं जिसके विरुद्ध इन्दौर शहर/ देहात, जिला खण्डवा व देवास के पूर्व के 9 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
आरोपी राजेश परमार थाना सांवेर का सूचीबध्द बदमाश है जिसके विरुद्ध पूर्व के 7 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
गिरफ्तार आरोपियो से पुलिस टीम व्दारा विस्तृत पुछताछ की जा रही है, जिसमें बड़े खुलासे होने की संभावना है । शेष फरार आरोपी रफीक उर्फ रप्पा निवासी चंदन नगर इन्दौर की तलाश की जा रही है ।
प्रकरण में विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं शशिकांत चौरसिया, सउनि. मधुकर विश्वकर्मा, आर. 3763 कृष्णचंद्र शर्मा, आर. 3418 कमलेश चौरे की सराहनीय भूमिका रही । रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment