पन्ना मध्यप्रदेश
पन्ना जिले मे ग्राम पंचायतो में विभिन्न निर्माण कार्यो में व्याप्क स्तर
भ्रष्टाचार चल रहा है। जो भी निर्माण कार्य ग्राम पंचायतो के माध्यम से कराये जा रहे है। उसमे सरपंच, सचिव, उपयंत्री रोजगार सहायको द्वारा मनमाने ढंग से कार्य कराकर शासकीय राशि ठिकाने लगाई जा रही है।
इसी प्रकार का मामला गुनौर जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरहजा पंचायत का प्रकाश मे आया है। ग्राम पंचायत के अन्तर्गत फसल सुरक्षा दीवार का निर्माण उक्त फसल सुरक्षा दीवार मे निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढता नजर आ रहा है। इतना ही नही सूत्रो की माने तो न ही पंचायत के मजदूरो से कार्य कराया जा रहा फसल सुरक्षा दीवार का कार्य ठेके पर कराया जा रहा है। इतना ही नहीं कुछ जगह फसल सुरक्षा दीवार गिर रही है जहाँ पर किसानों को बारी लगाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
गौरतलब है इसी तरह भटगवा मे मे चल रहा सीसी का निर्माण भी बिना बेस तथा गुणवत्ता विहीन बनाई जा रही है जब इस बारे में जनपद सीईओ धीरज चौधरी से बात की गई तो उनके द्वारा जाच करवा कर कार्यवाही का अस्वासन दिया गया।।
रिपोर्ट-आशिक खान
Leave a comment