डबरा…
डबरा//_ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के सबसे प्राचीन देव धनी मंदिर पर भादो माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी का हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें देश के कोने-कोने से आए गोटियों ने भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए गोठों का आयोजन हुआ।
आपको बता दें कि सनातन संस्कृति में प्राचीन काल से गौ सेवा गायों को चराने के लिए जब जंगल जाते थे तो गायों को पीने के लिए पानी और चलने के लिए घास की कमी हो जाती थी तब गौ सेवक गोठें गाते सुनाई देते थे। और एक विशेष दिन भादो मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को देव धनी के देवस्थान पर मेले का आयोजन होता था इसी को लेकर भादो में जगह-जगह मिले आयोजित होते हैं और पूरा गांव एकत्रित होकर वहां भंडारे आयोजित होते हैं इसी तरह आज देव धनी मंदिर पर भी भादो मास की चौथ को जिसे हम बड़ी चौथ या बहुला चतुर्थी या फिर संकष्टी चतुर्थी के नाम से भी जानते हैं वैसे भी हर मां की चतुर्थी भगवान श्री गणेश के लिए समर्पित होती है लेकिन भादो मास की चतुर्थी गौ माता के लिए भी जानी जाती है। वहीं पर देव धनी मंदिर भी एक पशुओं के कामना के लिए एक विशेष पूजा होती है जिससे गोपाल को की सुख समृद्धि और धन एवं ईश्वर में वृद्धि होती है इसी दिन संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश और चंद्र देव की उपासना भी की जाती है।
रिपोर्ट ओमबाबू प्रजापति
Leave a comment