Policewala
Home Policewala प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल होंगे शामिल
Policewala

प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल होंगे शामिल

शहडोल -मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का रीवा-शहडोल संभागीय संयुक्त सम्मेलन 24 को रीवा में

ईको पार्क रीवा में 24 फरवरी को होगा पत्रकारों का समागम

प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल होंगे शामिल

शहडोल। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ रीवा संभागीय इकाई द्वारा रीवा एवं शहडोल संभाग का संयुक्त पत्रकार सम्मेलन 24 फरवरी को रीवा में ईको पार्क पुराने बस स्टैंड छोटी पुल के पास होने जा रहा है जिसमें प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, संघ के प्रांताध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उक्त पत्रकार सम्मेलन में सीधी, सिंगरौली, सतना, मैहर, मऊगंज, रीवा, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर के सभी पत्रकार साथी सिरकत करेंगे। विंध्य क्षेत्र के सभी पत्रकारों से उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला मुलाकात करेंगे और पत्रकारों की समस्याओं को सुनेंगे। उन्होने बताया कि उक्त सम्मेलन में संघ की ओर से तहसील एवं जिला स्तरीय अधिमान्यता के लिए संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति गठित करने, पत्रकारों पर दर्ज हो रहे फर्जी प्रकरण एवं प्रताडऩा बंद करानें आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने विंध्य के सभी पत्रकार साथियों से 24 फरवरी को रीवा में आयोजित होने वाले पत्रकार सम्मेलन में शामिल होने की अपील की है।

उक्त रीवा- शहडोल सयुक्त सम्मेलन में शहडोल से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष साथी मोहम्मद अली (संबद्ध प्रांताध्यक्ष), मुरैना से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष साथी उपेंद्र गौतम, रीवा से प्रदेश कार्य अध्यक्ष साथी अनिल त्रिपाठी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष साथी दिनेश अग्रवाल प्रदेश महासचिव साथी सुनील त्रिपाठी के साथ-साथ अन्य कई जिलों के सैकड़ों पत्रकार साथी भी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

शहडोल संभागीय इकाई के अध्यक्ष राहुल सिंह राणा ने बताया कि रीवा शहडोल का संभागीय संयुक्त सम्मेलन 24 फरवरी को इको पार्क, छोटे पुल के पास रीवा के सभागार में आयोजित किया गया है। जिसमें शहडोल संभाग शहडोल, अनूपपुर एवं उमरिया के सैकड़ो पत्रकार साथी शामिल होंगे। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश का इकलौता ऐसा संगठन है। जिसके प्रदेश के सभी जिलों में जिला इकाई, ब्लॉक इकाई के साथ-साथ तहसील इकाई में भी पत्रकार साथी जुड़े हुए हैं। संभागीय अध्यक्ष ने अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया जिले के श्रमजीवी पत्रकारों साथियों से अपील की है कि उक्त संयुक्त सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो।

अजय पाल

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...