शहडोल मध्य प्रदेश
धान खरीदी भुगतान हेतु किसान आंदोलन 7 मार्च से…
कलेक्ट्रेट और खरीदी एजेंसी NCCF कार्यालयों का किसान करेंगे घेराव…
शहडोल -राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ NCCF को इस साल धान बेचकर किसान हलाकान हैं , प्रशासन के साथ कई दौर की चर्चा उपरांत भी, किसानों को उनकी उपज एवं खरीदी केंद्रों के प्रासंगिक व्यय का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है , जानकारी के अनुसार जिले में 6153 किसानों का लगभग 106 करोड़ रुपया , एवं खरीदी केंद्रों का 9 से 10 करोड़ रुपए का कमीशन एवं प्रासंगिक व्यय बकाया है। किस्तें न भर पाने के कारण कई किसानों के ट्रैक्टर फाइनेंस कंपनी ने खींच लिए, कई किसानों को बेटियों के विवाह की तारीखें ,आगे बढ़ानी पड़ी , परिवार में बीमारों का इलाज नहीं करा पा रहे किसानों का धैर्य अब टूट चुका है , प्रशासन की अनदेखी के चलते किसान अत्यधिक आक्रोशित हैं, मरता क्या न करता , अब 7 मार्च शुक्रवार को 11 बजे जिले के हजारों प्रभावित किसान , सिर पर कफ़न बांधकर , कलेक्ट्रेट और NCCF दोनों कार्यालयों का घेराव करेंगे, यह आंदोलन भुगतान प्राप्त होने तक जारी रहेगा, आंदोलन में किसान अपने साथ कम से कम एक सप्ताह का राशन पानी, लकड़ी , कंडा ट्रैक्टरों से लेकर आएंगे।
भारतीय किसान संघ के स्थापना दिवस उत्सव में उक्ताशय की जानकारी देते हुए किसान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने प्रशासन को आगाह करते हुए चेतावनी दी है कि 7 तारीख को घेराव के बाद , सोमवार 10 मार्च को दोनों कार्यालयों में तालाबंदी के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा , किसी भी अप्रिय स्थिति के लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।
स्थापना दिवस उत्सव में प्रांत मंत्री होरीलाल जायसवाल, जिलाध्यक्ष धनंजय प्रताप सिंह प्रिंस, रामायण पयासी उढ़िया, अजय चौधरी बुढार, धर्मदास साहू धनगवा, श्यामाबाई साहू, सुशील कुमार द्विवेदी करुवा, कल्पना सोनी के साथ कई गांवों के किसान उपस्थित रहे।
अजय पाल
Leave a comment