मण्डला-मोहगांव विकास के हाई स्कूल
गिठार की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती उमा जायसवाल की सूझबूझ और तत्परता ने बचाई एक अनजान लड़की की जान आज मंडला से डिंडोरी रोड पर सफर करते वक्त पौडी के पास बस में अचानक एक लड़की रीता अंजली परते को अचानक अस्धेमेटिक अटैक आया और वह अपने साथ अपने प्राथमिक उपचार पंप लेकर नहीं चल रही थी ऐसी स्थिति में जयसवाल मैडम के द्वारा उन्हें मुंह से मुंह लगाकर कृत्रिम सांस दी गई और बस में उपस्थित सभी लड़कियों को एक-एक करके बारी-बारी से उसे मुंह के माध्यम से सांस देने को कहा गया और उन्होंने तत्काल प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय दीपक कछवाहा को फोन लगाया जो मोटरसाइकिल से अस्थमैटिक पंप और रोटा कैप्सूल तत्काल रास्ते में बस में देवरी दादर के पास पहुंच कर तत्काल पंप के माध्यम से सांस दिलवाई गई इस बीच में बस के सभी यात्रियों ने भरपूर सहयोग किया बस ड्राइवर ने तेजी से बस चलाई और एंबुलेंस को फोन करके बुलाया गया अमानाला बाईपास पर एंबुलेंस तत्काल उपलब्ध हुई और बच्ची को ऑक्सीजन लगाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया जहां उसकी हालत अच्छी है बच्ची ने बातचीत करके सभी बस ऑपरेटर बस मालिक, ड्राइवर, मैडम और डाक्टर का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
रिपोर्ट-अशोक मिश्रा मंडला
Leave a comment