फिरोजाबाद
जनपद फिरोजाबाद के आम-जनमानस को सूचित किया जाता है कि मा0 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत सम्पूर्ण भारत में 75 लाख पात्र लाभार्थियो को उज्ज्वला गैस कनेक्षन पात्रता के आधार पर निर्गत किये जाने का कार्य सम्पूर्ण भारत के साथ-साथ जनपद फिरोजाबाद में भी प्रारम्भ हो गया है। उक्त योजना के लाभार्थियो की पात्रता शर्ते निम्नवत हैः-
1- अनुसूचित जाति परिवार
2- एसटी परिवार
3- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)
4- अति पिछड़ा वर्ग
5- अन्त्योदय अन्न योजना (।।ल्)
6- चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियाॅ
7- वनवासी
8- द्वीपो और नदी द्वीपो में रहने वाले लोग
9- सेक हाउसहोल्ड (।भ्स् ज्प्छ)
10- 14 सूत्रीय घोषणा के अनुसार गरीब परिवार
11- अप्रवासी हाउसहोल्ड
उपरोक्त श्रेणी के अन्तर्गत आने वाले लाभार्थी अपने अभिलेखो सहित अपने नजदीकी गैस वितरक से सम्पर्क करें। उक्त के अतिरिक्त यह भी संज्ञानित करना है कि जिन लाभार्थियो के पास पूर्व से उज्ज्वला गैस कनेक्षन है किन्तु उनका बैंक एकाउन्ट एन0पी0सी0आई0 एप्रूब्ड अथवा आधार लिंक्ड नही है, वह तुरन्त लिंक करा ले। मा0 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत आच्छादित लाभार्थी मुख्यतः समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से सम्बन्धित होते है, जिन्हे निर्धारित पात्रता शर्तो के क्रम में आॅयल कम्पनियों द्वारा एल0पी0जी0 वितरको के माध्यम से सिलेण्डर वितरित किए जाते है। अतः ऐसे लाभार्थी जिनका एकाउन्ट बी0सी0टी0सी0 लिंक है उसे ए0सी0टी0सी0 आधार से लिंक करा लें।
जिला पूर्ति अधिकारी
फिरोजाबाद।
रिपोर्ट- मनोज कुमार शर्मा फिरोजाबाद
Leave a comment