नारायणपुर, 25 सितम्बर 2024 // प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्धन परिवारों का पक्के आवास का सपना साकार हो रहा है , अब उन्हें कच्चे मकान से होने वाली दिक्कतों से मुक्ति मिल रही है। पक्का आवास मिलने पर नारायणपुर जिले के विकासखण्ड ओरछा, ग्राम पंचायत झारावाही निवासी राजकुमार ने सरकार का आभार जताया है।
हितग्राही राजकुमार खेती एवं मजदूरी कर जीवन व्यापन करता है। वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास स्वीकृत हुआ। हितग्राही पूर्व में कच्चा छत खपरैल के आवास में निवास करते थे, जिससे परिवार को अनेक समस्याओं से जूझना पड़ता था। कच्चे मकान में बारिश के दिनों में छत से पानी टपकने और सीलन की वजह से जीवन यापन करना मुश्किल हो जाता था। इसके अलावा कच्चे मकान में कीड़े, मकौड़ो और जहरीले जीव जन्तुओं का भी खतरा बना रहता था। अब पक्का मकान मिलने से इन सभी परेशानियों से उन्हें राहत मिली। प्रधानमंत्री आवास पूर्ण होने से हितग्राही बहुत खुश हैं एवं अपने नवीन आवास में निवासरत हैं। उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत उन्हे 1 लाख 30 हजार की राशि उनके बैंक खाते में मिली है। हितग्राही स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय एवं उच्चल योजना अंतर्गत गैस कनेक्शन से लाभन्वित है। हितग्राही द्वारा छत्तीसगढ़ शासन का आभार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।
पुलिस वाला समाचार पत्रिका
नारायणपुर
Leave a comment