समाचार
समय-सीमा की बैठक में दिए निर्देश
जगदलपुर 16 जुलाई 2024/ कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्माण कार्यों को पूर्ण करने में सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। विशेष कर बस्तर, बास्तानार जनपद में लक्ष्य के आधार आवश्यक प्रगति दें। कलेक्टर ने जिले में खनिज राजस्व वृद्धि हेतु सभी निर्माण एजेंसियों को खनिज रॉयल्टी की राशि तत्काल जमा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री विजय मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभा कक्ष में समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देश दिए।
समय-सीमा की बैठक में समय-सीमा के प्रकरण, जन चौपाल, जन शिकायत पर चर्चा कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किए। विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की साप्ताहिक समीक्षा में कृषि विभाग और संबद्ध विभाग पशुधन, मत्स्य, उद्यानिकी द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड तैयार करने एवं सहकारी केंद्रीय बैंक तथा अन्य बैंकों में प्रस्तुत केसीसी प्रकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने खाद-बीज की उपलब्धता और आवश्यकता की जानकारी सातों ब्लाॅकों के ग्रामीण विस्तार अधिकारियों से लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में पोषण वाटिका किचन गार्डन के विकास, एनआरएलएम बैंक लिंकेज की प्रगति, लखपति दीदी योजना के क्रियान्वयन, स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं के क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा में मजदूरों की स्थिति, अमृत सरोवर, पीएम विश्वकर्मा योजनांतर्गत, उद्योग स्थापना, प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजनांतर्गत स्वीकृत कार्यों की, बस्तर विकास प्राधिकरण मद अंतर्गत स्वीकृत कार्यों और हितग्राही मूलक कार्यो की एजेंसीवार वर्ष 2020-21 से 2023-24 तक के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। मनरेगा के तहत आंगनबाड़ी भवन और पीडीएस दूकान निर्माण की भौतिक प्रगति जनपद पंचायतवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्माण पूर्ण भवनों का हैण्डओवर करने की स्थिति का संज्ञान लिया। विशेष केंद्रीय सहायता अंतर्गत स्वीकृत अपूर्ण कार्यो, अपूर्ण कार्यों के पैसे वापस करने कहा गया। डीएमएफ मद से स्वीकृत कार्य अपूर्ण कार्य की समीक्षा की गई। विकास कार्यों का वित्तीय वर्ष के आधार पर निर्माण कार्य या विकास कार्य को पूर्ण करवाने पर जोर देते हुए कार्य का उपयोगिता प्रमाण पत्र और पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। डीएमएफ मद के जून माह तक ब्याज राशि को तत्काल राशि को सरेंडर करवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने डीएच-यूपीएचसी में ओपीडी की स्थिति की समीक्षा करते हुए महारानी अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ्य जांच कार्ड को सभी अर्बन पीएचसी में लागू करने कहा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु जाति प्रमाण जारी करने के लिए निर्देशित किए। सांसद एवं विधायक निधि मद अपूर्ण कार्य 2021-22 के काम पूर्ण कर पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। विधायक निधि से स्वीकृत कार्यों की एजेंसीवार स्वीकृत कार्यों और अपूर्ण कार्यों की भी समीक्षा की गई।
समय-सीमा की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि 19 जुलाई से 23 अगस्त शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बच्चों को विटामिन-ए की दवाई खिलाई जाएगी। इसके अलावा हिट एण्ड रन दावा निष्पादन समिति की बैठक भी किया गया। इसके उपरांत कलेक्टर ने डीएमएफटी के मदों से स्वीकृत विकास कार्यों की समीक्षा की और निर्माण एजेंसियों को कार्यों की प्रगति लाने सहित कार्यों की उपयोगिता प्रमाण पत्र व पूर्णता प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए। साथ ही डीएमएफ और अन्य मदो के निरस्त कार्यों की राशि और ब्याज की राशि जमा करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
पुलिस वाला न्यूज़
जगदलपुर
हरिहर सिंह ठाकुर
Leave a comment