जिला सीधी
प्रदेश में नई सरकार आने की उम्मीद में बुजुर्गों की आंखें चमक रही है आखिर सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर भाजपा के अपने संकल्प पत्र में ₹1500 और कांग्रेस के वचन पत्र में ₹1200 मासिक करने का वादा है 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम में सरकार किसी की भी बने कम से कम यह राशि तो उनके लिए तय है सामाजिक न्याय विभाग के अनुसार 12 अलग-अलग पेंशन योजनाओं में 1.38 लाख जरूरतमंदों को ₹600 की पेंशन हर माह मिलती है इनमें कल्याणी और परित्यक्ता महिलाएं 60 वर्ष की आयु के अंदर होने से लाडली बहना के ₹1000 की पात्र हो गई है करीब 1 लाख दूसरे पेंशनधारक ₹600 पेंशन मिलने से परेशान हाल है पेंशन वृद्धि को कुछ सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी कर चुके हैं वर्तमान में जिले के 58हजार वरिष्ठ नागरिकों को ₹600 मासिक पेंशन से गुजारा करना पड़ रहा है सब्जियों और अनाज की महंगाई से गरीब बुजुर्गों का गुजारा नहीं हो पा रहा है ये लोग पहले सरकार से पेंशन ₹1000 करने की मांग करते थे शिवराज सरकार के कार्यकाल में उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी यह जरूर हुआ कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी ने अपने वचन पत्र और संकल्प पत्र में बुजुर्गों की भावनाओं का सम्मान रखा है दोनों ही दलों ने वर्तमान पेंशन को दुगना या फिर इसमें ज्यादा करने की बात कही है बुजुर्ग कह रहे हैं कि चुनाव नतीजे में इन दोनों पार्टी में किसी न किसी की जीत होगी तो उनकी पेंशन अवश्य बढ़ाएंगे इससे उनकी वर्ष पुरानी मांग पूरी होगी कम से कम महंगाई में जीवन यापन लाइन लिखे पेंशन मिल सके जाएगी फिलहाल उन्हें नई सरकार बनने के इंतजार है
रिपोर्ट- सोनू गुप्ता
Leave a comment