बालाघाट मध्यप्रदेश
बालाघाट-प्रथम चरण यानी 19 अप्रैल को लोकसभा आम चुनाव का मतदान होना है ,जिसमे लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 15 बालाघाट-सिवनी भी शामिल है! यहाँ भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख राष्ट्रीय दल अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंक रहे है ! ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के दोनों प्रत्यासी भी अपनी ताबड़तोड़ चुनावी सभा और प्रचार में जुटे हुए है ! ऐसे समय मे कांग्रेस के लोकसभा प्रत्यासी सम्राट सरस्वार अभी से अपने आपको थका और ठगा सा है महसूस करने लगे है ! वे अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मिलते मिलते कई बार चिडचिडे भी हो जा रहे है ! हालांकि इसमें उनका कोई कसूर नही है वे लोकसभा का चुनाव पहली बार लड़ रहे है ,ऐसे में संग़ठन का नेतृत्व करना उनकी क्षमता से कोसो दूर नजर आता है ! आज लोकसभा क्षेत्र के कुछ लोग जब उनसे चुनावी संबंधी चर्चा करने गए तो सम्राट सरस्वार उनपर चिढ़ गए और कहा कि ,मैं तो पागल हो गया हूँ ,मेरे को पूरा लोकसभा क्षेत्र देखना है ,किस किस की क्या क्या सुनु समझ नही आता है ? अब वही लोग सवाल कर रहे है कि अभी सम्राट सरस्वार कह रहा है मैं तो पागल हो गया हूँ ,अगर धोखे से यह चुनाव जीत गया और हम लोग कोई समस्या लेकर इनके पास गए तो यह बोलेगा मैं पागल हूँ ? खैर राजनैतिक पंडित बता रहे है कि लोकसभा बालाघाट में कांग्रेस का चुनावी प्रबंधन भाजपा से काफी पीछे है ! कई समर्पित कांग्रेसी अभी भी घर बैठे हुए है ! ऐसी स्थिति में कांग्रेस प्रत्यासी सम्राट सरस्वार 3 लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव हार सकते है !
रिपोर्ट-रितेश सोनी
Leave a comment