पिपरिया नर्मदापुरम मप्र।
पिपरिया स्थित गुर्जर भवन के सभागार में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गुर्जर विकास समिति द्वारा किया गया।। दसवीं ओर बारहवीं की परीक्षा में बेहतर करने वाले बालक, बालिकाओं को समाज द्वारा सम्मानित किया। सम्मान पाकर छात्र छात्राएं गदगद हुए। गुर्जर समाज के वरिष्ठ व अनुभवी लोगों द्वारा बच्चों का मंच से वक्तव्य देकर मार्गदर्शन किया गया। आगे बढ़ने का हौसला मिला।बच्चों ने आयोजन की सराहना की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद राणे रहे। दो बार राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित शिक्षक मनोहर प्रसाद पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों के कठिन मेहनत और माता पिता के बेहतर मार्गदर्शन से मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में गुर्जर समाज के बच्चों का परिणाम बेहतर रहा,इसमें अभिभावकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही। गुर्जर विकास समिति की ओर से किए गये इस आयोजन की जितनी भी सराहना की जाए कम है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने वाले बच्चों कों किसी चुनौती से घवराना नहीं है, निरंतर लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई पुरी क़र किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। बच्चों को सिर्फ नौकरी को ध्यान में रख कर पढ़ाई नहीं करनी चाहिए। आप सभी देश का भविष्य है और देश संवारने की जिम्मेदारी आप के कंधो पर है। कहा यह समारोह आप सब में उर्जा भरने का काम करता है किसी भी चुनौती से आपको घबराना नहीं चाहिए। चुनौती को हमेशा अवसर में बदलने का प्रयास करना चाहिए। छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करने के लिए विगत 07 वर्ष से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है। इधर, समारोह में सम्मानित होने वाले बच्चों ने कहा कि यह सम्मान हमलोगों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा।
रिपोर्ट-रवि देजवार।
Leave a comment