Policewala
Home Policewala प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने वाले दो आरोपी थाना भँवरकुआ इंदौर की गिरफ्त मे
Policewala

प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने वाले दो आरोपी थाना भँवरकुआ इंदौर की गिरफ्त मे

इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपी भँवरकुआ क्षेत्र मे पढने वाले छात्र व नवयुवको को नशे की लत लगाकर, प्रतिबंधित ई सिगरेट की सप्लाई।

पुलिस व्दारा दोनो आरोपियो से कुल 250000/- रूपये कीमत की प्रतिबंधित ई सिगरेट व घटना में प्रयुक्त एक्टिवा भी की जप्त।

इन्दौर- शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु अवैध नशे की गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा दिये गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-4 डॉ ऋषिकेश मीना द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 आनंद यादव व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनीइन्दौर देवेन्द्र सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भँवरकुआ इन्दौर को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी क्रम में दिनांक 21.02.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ट्रांन्सपोर्ट नगर मैन रोङ पर एक व्यक्ति जो अपनी एक्टिवा पर एक थैली मे प्रतिबंधित ई सिगरेट बैचने के लिये रखे है मुखबिर की सूचना पर थाना भँवरकुआ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अलग अलग पैकेटो मे कुल 36 ई सिगरेट लिये हुये पकङा जिसका नाम पता पूछते अपना नाम राहुल आहुजा उम्र 32 साल नि माणिकबाग जिला इंदौर का होना बताया, बाद मौके पर पकड कर पुछताछ की गई जिन्होने प्रतिबंधित ई सिगरेट बेचने के लिये अपने पास रखे होना बताया साथ ही उक्त ई सिगरेट के पेकेट को पंकज कोटवानी नि. भोपाल से खरीदना बताया। मौके पर ही आरोपी राहुल आहुजा के कब्जे से 36 ई सिगरेट प्रोहिविशन ऑफ ई-सिगरेट एक्ट 2019 मे जप्त कर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी पंकज कोटवानी नि भोपाल की तलाश हेतु टीम गठित कर भोपाल रवाना की गई जिसे पकङने मे सफलता प्राप्त हुई जिसके कब्जे से कुल 50 प्रतिबंधित ई सिगरेट जप्त की गई।
प्रकरण मे दोनो आरोपिगणो से कुल 86 प्रतिबंधित ई सिगरेट जप्त की गई है। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा उनसे अवैध नशे के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।

उक्त कार्यवाही में थाना भँवरकुआ इन्दौर निरीक्षक राजकुमार यादव के साथ उनि धर्मवीर सिह चौहान आरक्षक 3418 कमलेश, आर 2429 विनीत राजपूत, आर 1105 शैलेन्द्र चतुर्वेदी की सराहनीय भूमिका रही।

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

EVA वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन द्वारा JMD इंस्टीट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में भी लगी इंदौर पुलिस की सायबर पाठशाला।

इंदौर मध्य प्रदेश स्टूडेंट्स ने जाने विभिन्न सायबर फ्रॉड व इनसे बचने...

टीआई मॉल इंदौर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों ने सीखें सायबर फ्रॉड से बचने के तरीके।

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर पुलिस और चमेलीदेवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ने मिलकर,...

इंदौर से प्रयागराज जा रहे कार डिवाइडर से टकराई 3 की मौत 2 घायल

मैहर मध्य प्रदेश 23.02.25 को सुबह करीबन 10.45 बजे इन्दौर से प्रयागराज...