इंदौर मध्य प्रदेश
इन्दौर 18 फरवरी 2024। सेंट्रल जिमखाना क्लब द्वारा आयोजित 29वीं अ.भा. गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा का खिताबी मुकाबला यादगार बन गया। शहर में जहां रणजी मुकाबला चल रहा है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी खेल रहे है वहीं इस फुटबॉल स्पर्धा में आज लगभग शहर के लगभग 10 हजार से अधिक फुटबॉल प्रेमियों ने खिताबी मुकाबले का लुत्फ उठाया। फाइनल मुकाबले में एम.ई.जी. सेंटर बेंगलोर की टीम हावी रही और उसने ब्रम्हवेद रायपुर को 4-0 से शिकस्त देकर विजेता होने का गौरव अर्जित किया।
नेहरू स्टेडियम में मोयरा सरिया व खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रायोजित इस स्पर्धा में फाइनल मैच शुरू होने के पहले ही हजारों की तादाद में खेल प्रेमी मौजूद थे। बेंगलोर ने शुरुआत से ही इस खिताबी मुकाबले में अपना दबदबा कायम कर लिया था, मैच के 10वें मिनट में आयुष ने तीन खिलाड़ियों को छकाते हुए सुंदर मैदानी गोल दागकर बेंगलोर को 1-0 से आगे कर दिया था। इस गोल के बाद भी आयुष का जलवा बरकरार रहा और 22वें मिनट में उन्होंने शक्तीशाली प्रहार करते हुए 20 गज की दूरी से गोल दागकर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर तक यहीं स्कोर रहा।
मध्यांतर के बाद भी बेंगलोर की टीम हावी रही और छोटे-छोटे पास के जरिए, उन्होंने शानदार मूव बनाए। 57वें मिनट में मुजीब ने दाए छोर से मिले पास पर हेडर के जरिए सुंदर मैदानी गोल दागकर बेंगलोर को जीत की ओर अग्रसर कर दिया। अंतिम क्षणों में रायपुर ने वापसी के कई प्रयास किए, लेकिन वह बेंगलोर के शसक्त डिफेंस को नहीं भेद पाए। रैफरी की अंतिम सिटी बजने के कुछ ही मिनट पूर्व बेंगलुरु ने एक और गोल दागकर अपनी टीम की जीत को 4-0 से सुनिश्चित कर दिया, जैसे ही फाइनल मुकाबला समाप्त हुआ, स्टेडियम पर मौजूद हजारों दर्शक मैदान पर आ गए और दोनों टीमों के खिलाड़ियों को लाजवाब प्रदर्शन करने पर गले लगा लिया। कई दर्शकों ने तो खिलाड़ियों को कंधे पर उठा लिया था।
स्पर्धा का पुरस्कार वितरण विधायक गोलू शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अध्यक्षता मोयरा सरिया के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप जैन ने की। विशेष अतिथि के रूप में सेंट्रल जिमखाना के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल, रविंद्र राठी, पिल्लू कौशल, योगेंद्र महंत, रमेश मूलचंदानी, पवन सिंघल, मनीष मित्तल, अरविंद बागड़ी, जितेंद्र गर्ग, विष्णु बिंदल, मयंक बंसल, संजय लुणावत, प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, महेश दलोद्रा, आजाद पटेल हाजी, अजय रावका, पार्षद पुष्पेंद्र पाटीदार व रानू अग्रवाल थे। अतिथि स्वागत अतुल अग्रवाल, पारस जैन, नितेश अग्रवाल, नितिन सिलावट, सद्दाम पटेल, नारायण खरबड़ीकर ने किया। संचालन गोविंद शर्मा ने किया तथा आभार आयोजन समिति के प्रमुख मनीष मित्तल ने माना। स्पर्धा में विजेता टीम को गोल्ड कप के साथ 1 लाख 1 हजार तथा उपविजेता को 51 हजार रुपए की नगद राशि प्रदान की गई। स्पर्धा में अपना अमूल्य योगदान देने पर आयोजन के प्रमुख कर्ताधर्ता जमना सिलावट को विशेष रूप से अतिथियों ने सम्मानित किया, तथा उनके खेल प्रेम को अतिथियों ने सराहकर विशेष रूप से साफा पहनाकर सम्मानित किया। पहले चरण में क्वालीफाई करने वाली टीमों महू एकेडमी, इंदौर एकेडमी, घोसी क्लब, यंग आदिवासी तथा आदिवासी यूनाईटेड को भी सम्मानित किया गया l
रिपोर्ट- अनिल भंडारी
Leave a comment