राजपुर
कहते है अगर नियत साफ हो और उद्देश्य जनकल्याण का तो फिर उस काम को पूरा होने से कोई नही रोक सकता साल 2022 में एकमात्र पौधरोपण के उद्देश्य से ईको अर्थ वारियर फाउंडेशन की स्थापना की गई और 31 जुलाई संस्था द्वारा ठीकरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत पाडला में एक बड़े पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर 5500 हजार पौधे एक पहाड़ी पर रोपे थे लगभग 2 वर्षो बाद वो 80 प्रतिशत पौधे अब पेड़ बनने की और बढ़ रहे है ईको अर्थ वारियर फाउंडेशन के डायरेक्टर कमल परमार ने बताया कि पेड़ो की अंधाधुंध कटाई और पर्यावरण के प्रति जागरूकता को फैलाने के लिए एकमात्र पौधारोपण के उद्देश्य से हमने ईको अर्थ वारियर फाउंडेशन की स्थापना की है संस्था ने अपने पहले प्रयास में 5500 हजार पौधों को ग्राम पंचायत पाडला में एक पहाड़ी पर लगाया था जिनमे से 80 प्रतिशत पौधे अब बड़े होने लगे है और जल्द ही पेड़ बनकर लोगो को शुद्ध हवा प्रदान करेंगे हमारी संस्था जल्द ही और स्थानों का चयन कर पौधारोपण करेगी।
रिपोर्ट-अर्श खान रिंकु
Leave a comment