पोषण माह अंतर्गत जिलास्तरीय कार्यक्रम संपन्न
सिवनी 30 सितम्बर 24/ 01 सितंबर से 30 सितंबर 24 तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण माह पखवाड़ा अंतर्गत कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की मार्गदर्शन में 30 सितम्बर को नेताजी सुभाषचंद्र बोस कन्या महाविद्यालय में पोषण पखवाड़ा का जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती किरण भलावी जनपद अध्यक्ष, महाविद्यालय की प्राचार्या, परियोजना अधिकारी शशांक शेखर सिंह, पर्यवेक्षक कविता दुबे,भाविका वासनिक, रूपाली मंडाले, मधु बघेल, प्रभावती बनवाले, मनीषा कुम्हरे, सीमा ऊईके, पुष्पा हेडाऊ सहित महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्राओं की उपस्थित रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से पोषण अभियान तथा पोषण माह के उद्देश्य से अवगत कराते हुए एनीमिया की पहचान के तरीके, जांच करना और निदान करना, बच्चों की वृद्धि निगरानी के तहत प्रत्येक माह बच्चों को वजन और ऊंचाई लेना और कुपोषण की स्थिति में NRC में भर्ती कराना और उपचार करना, शिशु जन्म से 6 माह तक केवल स्तनपान सुनिश्चित करना, शिशु के 06 माह की आयु से 2 वर्ष की आयु तक स्तनपान के साथ पूरक पोषण आहार की निरंतरता, दैनिक जीवन में पोषण जरूरत को पूर्ण करना मोटे अनाज, मुनगा, मौसमी फल की उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी गई।
साथ ही पोषण आहार संबंधी जागरूकता के लिए आंगनवाड़ी केंद्र में शासन द्वारा दिए जाने वाले टेक होम राशन की विभिन्न रेसिपी बनाकर और स्थानीय खाद्य पदार्थ से बने विभिन्न व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई। पोषण के संबंध में प्रश्न मंच का आयोजन किया गया और पुरुस्कृत किया गया। इसी तक्षरह शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में भी उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं छात्राओं को पोषण माह संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
सूरज बघेल
Leave a comment