चंदेरी सेवा भारती शाखा चंदेरी द्वारा पॉलिथीन मुक्त चंदेरी अभियान के प्रथम चरण में शनिवार हाट बाजार में सभी सब्जी विक्रेताओं से सिंगल यूज पॉलिथीन उपयोग न करने का निवेदन किया गया l सेवा भारती द्वारा सभी सब्जी विक्रेताओं व प्रतिष्ठानों पर पॉलिथीन उपयोग न करने संबंधी पोस्टर लगा कर उपस्थित जनों से अमानक पॉलिथीन बैग उपयोग न करने का आग्रह किया गया,
जिसका जनसमुदाय पर प्रभाव भी देखा गया l समिति के सदस्य अरविंद कदम ने बताया कि यह जनजागरूकता अभियान चरणबद्ध तरीके से जब तक चंदेरी पॉलिथीन मुक्त नहीं हो जाता तब तक निरंतर चलाया जाएगा l इस अभियान को सफल बनाने व चंदेरी को पॉलिथीन मुक्त करने में मुख्य नगरपालिका अधिकारी रीना राठौर द्वारा पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया गया l आज के अभियान में सेवा भारती के सदस्य इ.देश बंधु जैन, इ.आशीष श्रोत्रिय, अरविंद कदम, दीपक पटेरिया, ओम सिहारे, चंद्र प्रकाश मिश्रा , अखिलेश श्रीवास्तव, दिनेश यादव एवम अन्य समाजसेवियों एवम स्वयंसेवकों की विशेष भूमिका रही l
संवाददाता आबिद हाशमी चंदेरी
Leave a comment