लंगर वितरण के साथ चल समारोह निकला
प्रशासनिक अधिकारियों का किया सम्मान
चंदेरी ( ईएमएस 16 सितंबर 2024)
पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब का जन्मदिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में हर्षोल्लास से परंपरा अनुसार मनाया गया सुबह 10:00 बजे हजरत मखदूम शाह विलायत रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से जुलूस चल समारोह आरंभ हुआ जिसमें मदरसों के धर्मगुरु प्राचार्य दारुल उलूम शहाबुद्दीन नूरी हाफिज व क़ारी मुफ्ती रहबर आलम साहब मौलाना रहमत अली साहब मौलाना यासिर अंसारी साहब पेश इमाम जामा मस्जिद हाफिज रशीद साहब हाफिज शहजाद साहब हाफिज सद्दाम साहब हाफिज जैनुल आबेदीन हाफिज रमजान साहब हाफिज आमिर साहब हाफिज उस्मान साहब व इस्लामी धर्म गुरुओं के अलावा मुस्लिम समाज के अध्यक्ष इदरीश खां पठान समाज के संरक्षक एवं आयोजन अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष असीर अहमद वक्फ कमेटी तहसील पूर्व अध्यक्ष लताफत मिर्जा जाफर खां पठान तनवीर जाफरी नत्थू खां महेतर अनीस उल्लाह शाहनवाज हुसैन की उपस्थिति में मदरसों के बच्चों के अलावा मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे चल समारोह दिल्ली दरवाजा सदर बाजार चौक मोहल्ला तपा बावड़ी मैदान गली पुराना बस स्टैंड बाहर शहर से होता हुआ हजरत मखदूम शाह विलायत साहब की दरगाह पर पहुंचा चल समारोह के दौरान मुस्लिम समाज के संरक्षक एवं अध्यक्ष के साथ चल रहे समाज के गणमान्य नागरिकों का जगह-जगह स्वागत द्वार बनाकर स्वागत कर लंगर वितरित किया गया इस मौके पर दरगाह शरीफ पर चादर पेश की गई तथा भारत में अमन चैन शांति भाईचारा मेल मिलाप के साथ देश की तरक्की एवं खुशहाली की दुआ की गई गयी इस अवसर पर चल समारोह के शांतिपूर्वक निकलने एवं बेहतर व्यवस्थाओं के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग पर आयोजन समिति की ओर से तहसीलदार दिलीप दरोगा नगर पालिका सीएमओ रीना राठौर पुलिस प्रशासन की ओर से उप निरीक्षक दांगी एवं उपस्थित पुलिस स्टाफ का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा प्रतीक चिन्ह प्रेषित कर सम्मान किया गया अंत में दरगाह प्रांगण में लंगर वितरण के साथ चल समारोह का समापन किया गया शांतिपूर्वक चल समारोह के समापन के लिए मुस्लिम समाज के अध्यक्ष एडवोकेट इदरीश का पठान एवं आयोजन कमेटी के अध्यक्ष असीर अहमद ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन पत्रकार मोहम्मद अजीज ने किया
पत्रकार आबिद हाशमी चंदेरी
Leave a comment