Policewala
Home Policewala पेसा मोबिलाइजर्स ने अपनी विभिन्न मांगों का उप मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन
Policewala

पेसा मोबिलाइजर्स ने अपनी विभिन्न मांगों का उप मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

डिण्डौरी

जनजाति कल्याण केंद्र बरगांव में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री को डिण्डौरी जिले के पैसा मोबिलाइजरों ने अपनी मांगों का ज्ञापन सोपा। मांग पत्र में बताया गया कि म.प्र. पंचायत अनुबन्ध अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार नियम 2022 म.प्र. के 20 जिलों के 89 ब्लाक में हर ग्राम पंचायत में एक पेसा मोबिलाईजर की नियुक्ति की गई थी जो शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लोगों को लाभ दिलवाने का कार्य निरंतर कर रहे हैं।पैसा मोबेलाईजर अल्प मानदेय रू-4000-/ राशि में सेवाएं दे रहें।
उपरोक्त विषय पर पेसा मोबिलाईजर के निम्न मांगे की जो इस प्रकार है

1- विधानसभा चुनाव के पहले संकल्प पत्र पेज क-35 नम्बर पर पैसा माविलाईजर का मानदेय 8000 रू. राशि बढ़ाने का अगली केबिनेट में निकलवाने की कृपा करें।

2- पेसा एक्ट अन्तर्गत जितनी भी समितियां बनी है उसमें कागजी संधारण के लिए सचिव का दायित्व पेसा मोबिलाईजर को दिया जावे।

3- पेसा मोबिलाईजर को ग्राम सभा के समस्त कार्यों के प्रस्ताव पर पद मुद्रा अनिवार्य किया जावे। 4- पंचायत राज संचानालय भोपाल से जिला एवं जनपद स्तर को पत्र जारी करते हुए मानदेय प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में ग्राम पंचायत हटाकर जनपद स्तर से भुगतान किया जावे।
5- पेसा मोबिलाइजर का नियंत्रण व निष्कासन ग्राम पंचायत ग्राम सभा से हटाकर जिला मुख्यकार्यपालन अधिकारी के पास हो। एवं महिलाओं 85 प्रतिशत है जो मातृत्व व पितृत्व अवकास दिया जावे। 6- पेसा मोबिलाईजरों को भी अन्य कर्मचारीयों की तरह स्वास्थ्य बीमा से लेकर सारी सुविधाए एवं जिला केडर बनाई जावे एवं नियमितिकरण किया जावे।

इस दौरान मोबिलाइजर्स संघ के जिला डिंडोरी से जिला अध्यक्ष राजाराम साहू ,शहपुरा ब्लॉक अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद रैदास,शहपुरा ब्लॉक सचिव भोजराज उईके एवम सभी साथियों कर द्वारा ध्यान आकर्षण के लिए माननीय उप मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया गया।

रिपोर्ट -अखिलेश झारिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

क्या आपको भी बैंक अधिकारी का आया है कॉल?, “तो हो जाएं सावधान”

इंदौर मध्य प्रदेश वर्ष 2025 में बैंक अधिकारी बताकर ठगी करने वालों...

इंदौर पुलिस के साइबर जागरूकता के महाअभियान ने छुआ एक और शिखर।

इंदौर मध्य प्रदेश एडिशनल डीसीपी श्री राजेश दंडोतिया ने Delhi Public School...

महिलाओं के अधिकार और कानून को जानकारी होना अतिआवश्यक: महिला बाल विकास विभाग

इंदौर मध्य प्रदेश आज दिनांक को जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया के...