मंडला:-
*जिला मंडला ,विकासखंड बीजाडांडी में हुआ संपन्न
ग्राम पंचायत लावर मुडिया मे पेसा एक्ट के तहत विशेष नशा मुक्त अभियान के संबंध मे ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमे पेसा विकास खंड समन्वयक बीजादांडी सोमेंद्र कुशराम जी के द्वारा
मादक पदार्थ घर से होने वाले दुरुपयोग के बारे में बताया गया एवं घरेलू हिंसा के बारे में जानकारी दी गई एवं हमारा ग्राम किस प्रकार से नशे की प्रतीक होती है और पिछड़ रहा है इस पर चर्चा किया गया
सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि ग्राम पंचायत लावर मुडिया के समस्त वार्डो मे नशा के दुष्परिणाम के जानकारी एवं ग्राम विकास के लिए ग्राम सभा में सर्व सम्मति से शराब बनाने वाले एवं शराब बेचने वाले को 5000 का जुर्माना देना होगा
नशा मुक्ति हेतु ग्राम में रैली निकाली गई जिसमे ग्राम के सम्मानित ईश्वर तेकाम, हीरा कली वरकडे, लोक सिंह कुशराम, सुखलाल मरावी ग्राम पंचायत के समस्त वार्ड पंच, सरपंच पुष्पेन्द मरावी,उपसरपंच प्रीती परते,सचिव कंधीलाल पट्टा सहा सचिव चन्द्र भान उइके पेसा मोबाइलेजर सुलोचना मरावी, खुशबू लता आर्मो, भानेश्वरी मसराम,ग्राम पंचायत के मेट ,स्वासहायता समूह के दीदी ,पेसा ब्लाक समन्वयक सोमेंद्र कुशराम उपस्थित रहे।
रिपोर्टर :- फिरदौस खान
Leave a comment