नारायणपुर, 19 सितम्बर 2024 // कलेक्टर श्री बिपिन मांझी ने समय सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों में लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन में विलंब नहीं होना चाहिए और उनका निराकरण अविलंब और गंभीरता से करें। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत् जिले में सघन साफ सफाई की जा रही है। कलेक्टर ने सफाई के साथ साथ सभी शासकीय कार्यालयों में एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान चलाकर कार्यालय परिसरों में पौधे रोपकर प्रकृति एवं पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत प्रकरणों में जल्द से जल्द राशि जारी करने के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई को दिए। इसके अलावा जर्जर शासकीय भवनों और पुराने शासकीय वाहनों का डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए। विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त आबंटनों को शीघ्रता से जारी करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। वजन त्यौहार के तहत् पोषण ट्रैकर एप में सभी जानकारी अपलोड करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। समय सीमा में लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने शीघ्रता से गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिये।
पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर
Leave a comment