दुर्ग
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुरुदडीह स्थित फार्म हाउस में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अमलेश्वर पुलिस ने इस मामले में चौकीदार की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फार्म हाउस के चौकीदार नरोत्तम यादव ने पुलिस को बताया कि इन दिनों खेत में धान की बुआई का कार्य चल रहा है, जिसके लिए सिंचाई की व्यवस्था की गई थी। चोरों ने फार्म हाउस में बने सिंचाई उपकरणों के स्टोर रूम का ताला तोड़कर वहां से पीतल के पांच नल चोरी कर लिए। इस घटना की जानकारी चौकीदार को सुबह हुई, जब उसने कमरे का टूटा ताला देखा।
घटना की सूचना मिलते ही अमलेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी की जांच शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चोरों ने फार्म हाउस की रेकी कर वारदात को अंजाम दिया हो सकता है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रही है और संभावित सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
यह पहला मौका नहीं है जब किसी राजनीतिक हस्ती के फार्म हाउस में चोरी की घटना हुई हो। हाल ही में प्रदेश के कई इलाकों में किसानों और खेत मालिकों के यहां इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस का मानना है कि यह एक संगठित गिरोह की हरकत हो सकती है, जो खेतों में रखे कीमती सामानों को निशाना बना रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस जल्द ही मामले को सुलझाने का दावा कर रही है।
( राजीव खरे ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़)
Leave a comment