बालाघाट – आज बालाघाट में फुले-आंबेडकर सावर्जनिक जयंती समारोह समिति द्वारा त्याग, बलिदान एवं साहस की प्रतीक पूज्य माता रमाबाई भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके योगदान, एवं बलिदान को याद किया ।
जिसमे समिति के संयोजक मंडल आयुष्मान मल्ला मेश्राम आयुष्मान अजित वैध , आयुष्मान जितेंद्र गेडाम , आयुष्मान अमित वासनिक , ताई नलिनी वाहने , दीदी रीना गनवीर , आयुष्मान जुनैद खान जी (समिति-महासचिव), आयुष्मान शुशील डोंगरे ( समिति-कोशाध्यक्ष), आयुष्मान बबलू गनवीर समिति के सचिव एवं सह-सचिव आयुष्मान राकेश रामटेके , आयुष्मान नितिन मेश्राम , आयुष्मान विशाल (चांडो) मेश्राम, आयुष्मान रवि पटले , आयुष्मान आदर्श मेश्राम , आयुष्मान अंशुल मंडाले , आयुष्मान सचिन मेश्राम तथा बौद्ध उपासक-उपसिकाये,वरिष्ठजन एवं सभी सामाजिक साथीगण सम्मिलित रहे । उक्त जानकारी अधिवक्ता दयाल वासनिक द्वारा दी गई है।
रिपोर्ट – अमित फुलमारी
Leave a comment