Policewala
Home Policewala ‌पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में वर्तमान में नारी का बदलता परिवेश
Policewala

‌पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में वर्तमान में नारी का बदलता परिवेश


इंदौर मध्यप्रदेश
1200 महिला नवआरक्षक आंतरिक्त व बाह्य सख्त प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है जो आने वाल समय में म.प्र पुलिस को एक नया आकर देगी प्रशिक्षणरत् आपने परिवारिक जीवन में बेटी बहन सहाचरी वा मॉ है व्यवसायिक जीवन मे पुलिस कर्मी होगी उपोरोक्त सभी किरदर निभने में परिजनो का महत्वपूर्ण किरदार होता है इस किरदार को भलि भती समझ सके इस लिये पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में सुनिता रावत प्रभारी पुलिस अधीक्षक के नेत्तुव में प्रशिक्षुओ महिला पुलिस कर्मी वा परिजनो व से संवाद स्थापित किया गया पुलिस ड्युटि के दौरान आने वली के कठनाइयों के साथ परिवार केसे समांज्स कर सके इस में परिजानों कि भुमिका के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने आपने संबोधन के दौरन परिजन वा प्रशिक्षणरत् महिला पुलिस कर्मी को पुलिस विभाग के अवकाश संबंधित मॉतत्व संबंधित नियामों को बताया व वार्क लाईफ बेलेस केसे करना है संवाद रूचिकर रहा प्रशिक्षण महाविद्यलय में पदस्थ महिला अधिकारी व कर्मचारी आपने आनुभव साझा किये कहा की इस क्षेत्र में काम करके आप खुद भी सुरक्षित है और आस पास कि नारीयो को भी सुरक्षा व सबंल प्रदान कर सकती है संम्बोदन परिजानो ने कई प्रशन पुछे व आश्वसन दिया कि महिला पुलिसकर्मी के हर किरदार में आधार होगे । उज्जैन जोन से ट्रेनीज के माता-पिता को बुला के पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत भी कराया गया , उपरोक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौम्या जैन, उप पुलिस अधीक्षक गीता चौहान, सीडीआई सुरेश कुमार मोरे उप निरीक्षक अर्चना पांडे, निधिका चौहान उपस्थित रहे।
रिपोर्ट संजय वर्मा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...