टीकमगढ़
मध्यप्रदेश पुलिस कल्याण केन्द्र भोपाल के द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस परिवार की महिलाओं,बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने तथा मार्गदर्शित करने के लिए धृति योजना प्रारंभ की गई है।
बताया गया है कि धृति योजना के अंतर्गत पुलिस परिवार की महिलाएं, बच्चियां अपनी प्रतिभा, कौशल को प्रदर्शित कर सकती है जिनके द्वारा सिलाई, बुनाई, मेहंदी, ड्राइंग, हेंडकॉफ्ट, हेंड प्रिंट कपड़े, खाना बनाना, इत्यादि कार्य एक्सपर्ट द्वारा सिखाये जायेंगे एवं उनके द्वारा तैयार किए गए सामान की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।इस संबंध में आज रक्षित केन्द्र टीकमगढ़ में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चियों को इस योजना के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक टीकमगढ़ विशाल मालवीय, सूबेदार उत्तम सिंह, आरक्षक कृष्णकांत द्विवेदी एवं पुलिस परिवार की महिलाएं एवं बच्चियां उपस्थित रही।
रिपोर्ट- सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment