Policewala
Home Policewala पुलिस परिवारों के 6 से 15 साल तक के बच्चों के लिए शिविर आयोजित
Policewala

पुलिस परिवारों के 6 से 15 साल तक के बच्चों के लिए शिविर आयोजित


भोपाल मध्य प्रदेश
समर कैम्प : क्रिएटिव एक्टिविटीज सीख रहे बच्चे समर कैम्प में बच्चाें को व्यक्तित्व विकास और अपनी प्रतिभा को निखारने का मिल रहा माैका

9 मई से 9 जून 2023 तक किया जा रहा समर कैंप का आयोजन
पुलिस परिवारों के 6 से 15 साल तक के बच्चाें के लिए शिविर आयोजित
18 कॉलोनियों में निवासरत पुलिस परिवार जन के 250 बच्चे ले रहे हिस्सा

भोपाल, 12 मई 2023

भोपाल के पुलिस परिवार के बच्चों के सर्वांगीण विकास और स्वास्थ्यवर्धन के उद्देश्य से 7वीं वाहिनी, भोपाल के कमांडेट श्री अतुल सिंह के दिशा-निर्देशन में दिनांक 9 मई से 9 जून 2023 तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 6 साल से 15 साल तक के बच्चाें के लिए आयोजित किए जा रहे इस शिविर में बच्चाें को व्यक्तित्व विकास और अपनी प्रतिभा को निखारने का माैका मिलेगा।

नया सीखने के प्रति दिख रहा उत्साह :-
समर कैंप में भोपाल के पुलिस आवासीय परिसरों जैसे शौर्य परिसर, महालक्ष्मी परिसर, रूस्तम जी आवासीय परिसर, आम बगिया परिसर, दूध डेयरी लाइन परिसर सहित 18 कॉलोनियों में निवासरत पुलिस परिवार जन के 250 बच्चे भाग ले रहे है। यहां विभिन्न खेल गतिविधियों का अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। पुलिस परिवार के बच्चे धमाल और मस्ती के बीच कुछ नया सीखने के उत्साह के साथ एक माह तक समर कैंप में हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं और क्रिएटिव एक्टिविटी भी सीख रहे हैं। 7वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री अतुल सिंह का कहना है कि समर कैंप के आयोजन से पुलिस परिवार एवं उनके बच्चों में स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति सजगता एवं जागरूकता की भावना निर्मित होगी।





अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विषय विशेषज्ञ कर रहे मार्गदर्शन :-
समर कैंप में सुबह 8 से 10 बजे तक बच्चों के लिए विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों जैसे आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस, स्पोकन इंग्लिश आदि का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विषय विशेषज्ञों द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया जा रहा है। इसके साथ ही शाम 4:30 से 6:30 बजे तक अनेक खेलों जैसे फुटबाॅल, बास्केटबाॅल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कराते आदि का बच्चों की रूचि के अनुसार आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न खेलों के राज्य स्तर के स्पोर्टस कोच भी नियुक्त किए गए हैं।


बच्चों के आने-जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था :-
समर कैम्प में बच्चों के आने-जाने के लिए बस की व्यवस्था की गई है साथ ही बच्चों के रिफ्रेशमेंट के लिए सुबह-शाम केले एवं नींबू पानी का वितरण किया जा रहा है। समर कैंप में बच्चे पूर्ण उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं, जिससे प्रतिदिन बच्चों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। समर कैंप के सफल आयोजन हेतु 7वीं वाहिनी के सेनानी श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन में टीम बनाई गई है।
रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...