Policewala
Home Policewala पुलिस ने नाबालिक से साइंटिफिक तरीके से पूछताछ कर किया खुलासा, हत्या करने वाले आरोपियों ने बचाव हेतु नाबालिक को प्रलोभन देकर हत्या का आरोप स्वीकारने का रचा था प्लान।
Policewala

पुलिस ने नाबालिक से साइंटिफिक तरीके से पूछताछ कर किया खुलासा, हत्या करने वाले आरोपियों ने बचाव हेतु नाबालिक को प्रलोभन देकर हत्या का आरोप स्वीकारने का रचा था प्लान।

छतरपुर मध्य प्रदेश 
हरिओंम शुक्ला हत्याकाण्ड में शामिल विधि विरूद्ध बालक को अभिरक्षा में लेकर पुलिस ने किया किशोर न्यायालय पेश।
नाबालिक बालक सहित 12 आरोपियों पर की जा चुकी है कार्यवाही।
दिनाँक 25 मार्च को पुलिस कंट्रोल रूम में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महोबा रोड में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई थी, सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचे, घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। घटनास्थल का बारीकी से भौतिक निरीक्षण करते हुए एकत्रित साक्ष्य, सक्षियो के कथनों, एवं फरियादी के कथनों तथा चिकित्सीय रिपोर्ट के आधार पर मृतक हरिओम शुक्ला की हत्या करने वाले 4 आरोपियों- अभिषेक सिंह परिहार, आकाश यादव उर्फ आकाश दऊवा, अवधेश प्रताप सिंह उर्फ रासु राजा एवं शिवम सोनी उर्फ शुभम के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना एवं आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी गई।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा घटना दिनांक से ही हत्या की घटना के प्रकरण की निरंतर समीक्षा की जा रही थी।
मामलें में पूर्व में 11 आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। माननीय् न्यायालय द्वारा आरोपीगणो को जेल भेजा गया है।
मामलें में गिरफ्तारशुदा मुख्य आरोपीगणों के द्वारा मृतक हरिओम शुक्ला की हत्या कर किसी नाबालिग लड़के को घटना में शामिल कर गोली मारने का केस उस नाबालिग लड़के पर लगा देनी संबंधी योजना बनायी थी। एकत्रित साक्ष्य एवं संदेह के आधार पर घटना में सुनियोजित तरीके से सम्मिलित नाबालिक बालक को अभी रक्षा में लेकर घटना के विभिन्न पहलुओं एवं तथ्यों के आधार पर साइंटिफिक तरीके से पूछताछ की गई।
आरोपीगणों द्वारा बनायी गई योजना के आधार पर सभी आरोपीगणों ने अपने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग विधि विरूद्ध बालक, उम्र 17 वर्ष, को रूपये पैसों का लालच देकर मृतक हरिओंम शुक्ला को गोली मारने का केस स्वंय पर लेने के लिये तैयार कर लिया था।
वरिष्ठ अधिकारीगणों के दिशा निर्देशानुसार आज दिनाँक 01.04.2024 को घटना में शामिल नाबालिग विधि विवादित किशोर, उम्र 17 वर्ष को अभिरक्षा में लिया गया व पूछताछ पर विधि विवादित किशोर के द्वारा दिनाँक 22.03.2024 को उसके ही गाँव के ही एक व्यक्ति के द्वारा उसे छतरपुर लाना व अन्य आरोपीगणों के साथ मिलकर प्लान तैयार कर मामलें में गिरफ्तारशुदा आरोपी के द्वारा उसे अपने घर में रखा गया। आरोपीगणों के द्वारा दिनाँक 24.03.2024 को विधि विवादित किशोर को हरिओंम शुक्ला की गोली मारकर हत्या करने संबंधी बात बताना व 50,000/- रूपये का लालच देकर पुलिस में पकड़े जाने पर गोली मारने का केस विधि विवादित किशोर को स्वंय लेने को कहने पर उक्त विवादित किशोर द्वारा स्वीकार किया है।
घटना दिनाँक 25.03.2024 को प्लान के मुताबिक विधि विवादित किशोर उम्र 17 वर्ष को आरोपीगणों के द्वारा महोबा रोड स्थित प्लाट (घटना स्थल) पर ले जाना व हरिओंम शुक्ला की हत्या कर देने के बाद मामलें में गिरफ्तारशुदा आरोपी को अपनी मोटर साइकिल में बैठाकर इसे पठापुर रोड स्थित किराये के घर में ले आना बताया है।
उक्त विधि विवादित किशोर को आज दिनाँक 01.04.2024 को किशोर न्यायालय पेश किया गया जो न्यायालय द्वारा विधि विवादित किशोर को बाल संप्रेक्षण गृह छतरपुर दाखिल किया गया है।  संबंधित अन्य आरोपी की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी।
उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुजूर,  उनि. रामसिया चौधरी, उनि. एन.के. सोलंकी, प्रधान आरक्षक-दुबेश सोनकर, राजेश पाठक, राजेश अहिरवार, आरक्षक-विकाश खरे, कपिन्द्र सिंह घोष, आनंद पटेल, सौरभ तिवारी, उमेश अग्निहोत्री, प्रधान आरक्षक चालक-अशोक तिवारी एवं साइबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्ट निर्देश अग्रवाल
सागर संभागीय ब्यूरो

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इंदौर पुलिस द्वारा 105.16 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को किया गिरफ़्तार।

इंदौर मध्य प्रदेश उक्त कार्यवाही में रतलाम का आरोपी तस्कर 105 .16...

ठेमी थाना में शुगर मिल संचालकों की बैठक आयोजित

गोटेगांव तहसील के ठेमी थाना क्षेत्र के गुड़ भट्टी मालिको की मीटिंग...

कानून अपना काम करेगा – अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर ईडी की छापेमारी पर खंडेलवाल का बयान-

  प्रवीन खंडेलवाल, सांसद, चांदनी चौक एवं महासचिव, कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया...

अति शीघ्र होगा जैन श्वेताम्बर महासंघ समिति का गठन – वन्यायक्या

इंदौर मध्य प्रदेश सम्पूर्ण जैन श्वेतांबर समाजजनों को एक सूत्र में पिरोने...