Policewala
Home Policewala पुलिस थाना रावजी बाजार मे की गई 03 वाहनो की नीलामी
Policewala

पुलिस थाना रावजी बाजार मे की गई 03 वाहनो की नीलामी


इंदौर मध्य प्रदेश
पुलिस आयुक्त महानगर इन्दौर मकरंद देऊसकर,के द्वारा शहर के संपुर्ण थोनो पर खडे वाहनो के निराकरण हेतु सभी जोन पुलिस उपायुक्त को निर्देशीत किया गया था जिसके तारतम्य मे पुलिस उपायुक्त महोदय जोन-4 इन्दौर राजेश कुमार सिंह द्वारा जोन 04 के सभी थाना प्रभारीयो को आदेशित किया गया था कि थाना परिसर मे खडे वाहनो का निराकरण कर नीलामी की कार्यवाही की जाए जिसके पालन मे थाना परिसर खडे वाहनो कि छटनी कर 25 पुलिस एक्ट मे जप्त 03 वाहनो कि पेपर मे दिनांक 10 जून 2023 को विज्ञयप्ती दी गई ओऱ विधिवत आवेदको द्वारा 100 रु.का पोस्टल ओर्डर भराये गये जिसमे कुल 09 लोगो द्वारा खुली नीलामी हेतु फार्म भरे गये थे।
निर्देशों के तारतम्य में अति, पुलिस उपायुक्त जोन 4 अभिनय विश्वकर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनीइन्दौर दीशेष अग्रवाल के द्वारा थाना प्रभारी थाना रावजी बाजार प्रीतम सिंह को निर्देशित किया गया था।
दिनांक 20.06.2023 को सुबह 11 बजे अति, पुलिस उपायुक्त जोन 4 अभिनय विश्वकर्मा सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनी इन्दौर दीशेष अग्रवाल की उपस्थिती मे 03 वाहन नीलामी की कार्यवाही शुरु की गई जिसमे पहली गाडी 1.डुईट वाहन जिसकी शासकिय कीमत 2000 रु थी जो साबिर पिता अब्दुल गफूर निवासी 63 साउथ तोडा इन्दौर द्वारा 8100 रु बोली लगा कर खरीदी गई । इसी प्रकार 2.हीरो होन्डा पेशन जिसकी शासकिय कीमत 3500 रु थी जो धीरज पिता रामदास चौरसिया निवासी 9/1 बलाई मोहल्ला इन्दौर द्वारा 11100 रु मे खरीदी गई एव 3. हिरोहोन्डा पेशन प्रो. जिसकी शासकिय कीमत 3000 रु. थी जो रफीक पिता बाबू खान नि.बलाई मोहल्ला इन्दौर द्वारा 12500 रु मे आखरी बोली लगा कर खरीदी गई

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...