आगरा ब्रेकिंग
सिकंदरा स्थित होटल में खेल रहे सभी 15 जुआरियों को पुलिस ने भेजा जेल ।
डीसीपी सूरज राय और एसीपी मयंक तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिकंदरा आनंद कुमार शाही और उनकी टीम द्वारा होटल पर की गई छापेमारी ।
पकड़े गए जुआरियों से करीब 14 लाख रुपये, 22 मोबाइल , ताश के पत्तों की गड्डियां व कई वाहन पुलिस ने किये बरामद ।
सिकंदरा चौराहे स्थित एक होटल की घटना ।
आगरा पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही के बाद अन्य जुआरी व सटोरियों में पुलिस की दहशत ।
सट्टे और जुए की दुनिया मैं कुछ यह बड़े नाम जो कि पुलिस की गिरफ्त से है दूर ।
टोनी सिंधी मारुति स्टेट , पंकज चूहा जगदीशपुर ,अमित चाचा शेखर रेजिडेंसी, रवि धाकड़ सिकंदरा , रोमन गुप्ता ज्वेलर्स सुल्तानगंज पुलिया , कमल कटर , अंकुश मंगल , रॉबी पानी , सुनील पोलार्ड , शंभू वसीम उर्फ चिन्नू निवासी अवधपुरी, संजय सट्टा निवासी आवास विकास , अज्जू और अजय कुमार जैन निवासी मारुति स्टेट, त्योहारों पर आगरा में युवा सैट पर बड़े स्तर पर कारोबार फलिपुट होता है पुलिस वाला न्यूज़ के लिए आगरा उत्तर प्रदेश से प्रदीप दुबे
Leave a comment